युवक का शव नहर से बरामद, सनसनी

आरा/चरपोखरी : जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के ध्रुवडीहां मोड़ के समीप नहर में पड़े एक युवक का शव ग्रामीणों ने रविवार की देर रात बरामद किया. शव की पहचान अगियांव बाजार थाना क्षेत्र के ऐना गांव निवासी स्व अमरनाथ सिंह के पुत्र राजेश कुमार सिंह (28) के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2019 7:07 AM
आरा/चरपोखरी : जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के ध्रुवडीहां मोड़ के समीप नहर में पड़े एक युवक का शव ग्रामीणों ने रविवार की देर रात बरामद किया. शव की पहचान अगियांव बाजार थाना क्षेत्र के ऐना गांव निवासी स्व अमरनाथ सिंह के पुत्र राजेश कुमार सिंह (28) के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि राजेश कुमार कुछ दिनों से अपने ससुराल मदरहां गांव के ससुर राजकुमार सिंह के यहां आये थे.
रविवार की शाम दूसरे गांव से पार्टी कर बाइक से वापस अपने ससुरालवाले घर लौट रहे थे. इसी बीच करीब 12 बजे रात में ग्रामीणों ने ध्रुवडीहां नहर किनारे गिरी बाइक को देखा, तभी ग्रामीणों की नजर नहर में पड़े शव पर पड़ी. ग्रामीणों ने शव को जब बाहर निकाला. तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया गया. इस संबंध में चरपोखरी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि परिजनों के अनुसार युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है, जिसमें यूडी कांड दर्ज कर लिया गया है. हालांकि घटना को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं.
राजेश की पत्नी पुष्पांजलि रो-रो कर हुआ बुरा हाल : राजेश कुमार सिंह की पत्नी पुष्पांजलि कुमारी अपने मायके के चरपोखरी प्रखंड के मदारी टोला विद्यालय के शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं. इसलिए अक्सर राजेश अपनी पत्नी से मिलने के लिए ससुराल आया करता था . मौत के बाद पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं पुत्र अमृष कुमार (5) और पुत्री ऐंजल चंद्रा की सिर से पिता का साया सदा के लिए उठ गया.

Next Article

Exit mobile version