कंप्यूटर मेकैनिक को गोलियों से भूना

आरा : शहर के नगर थाना क्षेत्र के रोजा मजार के समीप हथियार बंद बाइक सवार अपराधियों ने कंप्यूटर मेकैनिक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी आराम से भाग निकले. मृतक की पहचान रोजा मोहल्ला निवासी सुभाष चंद्र कुमार के रूप में की गयी, जो स्वर्गीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2019 6:59 AM

आरा : शहर के नगर थाना क्षेत्र के रोजा मजार के समीप हथियार बंद बाइक सवार अपराधियों ने कंप्यूटर मेकैनिक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी आराम से भाग निकले.

मृतक की पहचान रोजा मोहल्ला निवासी सुभाष चंद्र कुमार के रूप में की गयी, जो स्वर्गीय सुखदेव प्रसाद सिंह का पुत्र बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुभाष महावीर टोला स्थित अपनी दुकान से बाइक से घर जा रहा था, तभी रोजा मजार के समीप बाइक पर सवार दो अपराधियों ने अंधाधुन फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया. स्थानीय लोगों की सहायता से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सदर हॉस्पिटल के सामने सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिये. लोगों ने टायर जलाकर आगजनी की और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी. सूचना पाकर एसपी सुशील कुमार भी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने लगे. हालांकि आक्रोशित लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने कर रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पति की हत्या के बाद पत्नी का रो-रोकर हुआ बुरा हाल : पति की हत्या के बाद पत्नी अर्चना का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. घटना के बाद घर में मातम पसर गया है. बताया जाता है कि मृतक को एक बच्ची भी है. घटना की सूचना पाकर कई सामाजिक कार्यकर्ता तथा डिप्टी मेयर पुष्पा कुशवाहा सदर अस्पताल पहुंच कर परिजनों से मिलकर बातचीत की.

Next Article

Exit mobile version