विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत, केस दर्ज
आरा/पीरो : भोजपुर जिले के हसनबाजार थाना क्षेत्र के कातर गांव में एक विवाहिता की गला घोंट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मायकेवालों ने ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिसिया जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होगा. पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. हालांकि […]
आरा/पीरो : भोजपुर जिले के हसनबाजार थाना क्षेत्र के कातर गांव में एक विवाहिता की गला घोंट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मायकेवालों ने ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिसिया जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होगा. पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. हालांकि आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की पहचान दुर्गा देवी के रूप में की गयी, जो कातर गांव निवासी दीपक कुमार की पत्नी है.
घटना के संबंध में मृतका के भाई कैमूर जिले के कैलासपुर गांव निवासी सुजीत कुमार ने बताया कि तीन साल पहले उसकी बहन दुर्गा की शादी दीपक के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही दीपक मेरी बहन को परेशान करता था. अक्सर दोनों के बीच गाली-गलौज व मारपीट होती थी. कई बार वह पंचायती को लेकर कातर आया था और ठीक से रहने की सलाह देकर चला जाता था. दीपक नौकरी नहीं करता है.
इसको लेकर अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होते रहता था. मंगलवार की सुबह उसे जानकारी मिली की उसकी बहन ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. हालांकि उसके भाई सुजीत द्वारा बताया जा रहा है कि उसकी बहन खुदकुशी नहीं, बल्कि उसे मारा गया है. हत्या का आरोप उसने मृतका के पति दीपक तथा उसके भाई पर लगाया है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना को लेकर मायकेवाले के घर मातम पसरा हुआ है.