शानदार रहा मुकाबला

आरा : साइकिल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से ऑल बिहार साइकिल पोलो एसोसिएशन द्वारा रमना मैदान में आयोजित 11 वीं सब जूनियर बालिका एवं 36 वीं सीनियर पुरुष वर्ग राष्ट्रीय साइकिल पोलो प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ बनाम महाराष्ट्र, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

आरा : साइकिल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से ऑल बिहार साइकिल पोलो एसोसिएशन द्वारा रमना मैदान में आयोजित 11 वीं सब जूनियर बालिका एवं 36 वीं सीनियर पुरुष वर्ग राष्ट्रीय साइकिल पोलो प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया.

प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ बनाम महाराष्ट्र, राजस्थान बनाम उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश बनाम ओड़िशा के बीच मैच खेला गया. इसमें छत्तीसगढ़ ने महाराष्ट्र को 9-0, राजस्थान ने उत्तर प्रदेश को 9-0 व मध्य प्रदेश ने ओड़िशा को 3-0 गोल से पराजित किया. वहीं पुरुष वर्ग में राजस्थान बनाम बिहार के बीच खेला गया. मुकाबला काफी रोमांचक रहा.

दोनों टीमों ने दो- दो गोल किये. अंत तक दोनों टीमों की ओर से बढ़त के लिए काफी प्रयास किया गया, लेकिन मुकाबला ड्रा रहा. वहीं छत्तीसगढ़ बनाम पश्चिम बंगाल के बीच खेले गये मैच में छत्तीसगढ़ ने पश्चिम बंगाल को 7-3 से पराजित किया.

वहीं महाराष्ट्र ने मध्य प्रदेश को 7-2, इंडियन आर्मी ने आंध्र प्रदेश को 15-0, हरियाणा ने ओड़िशा को 7-0, इंडियन एयर फोर्स ने ओड़िशा को 12-0 , पश्चिम बंगाल ने राजस्थान को 7-0, छत्तीसगढ़ ने बिहार को 10-0 , उत्तर प्रदेश ने कर्नाटक को 8-2 एवं टेरीटोरियल आर्मी ने झारखंड को 20-0 गोल से पराजित कर विजय हासिल की.

प्रतियोगिता के मुकाबले के संचालन में गजानन बुरडे महासचिव साइकिल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया, एमएल नायक संयोजक तकनीकी समिति साइकिल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया डॉ एमएस दर्दी, जीचंद्र राव, जेएस नागर, राजेंद्र पवार, केके सोनी, प्रमोद कुमार तिवारी, आबुबेकर, उत्तम इटनकर, प्रदीप कुमार पांडेय ने भूमिका निभायी.

ऑल बिहार साइकिल पोलो एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्चना सिंह, जिला सचिव संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष विष्णु शंकर, सह कोषाध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन, मीडिया प्रभारी रवि वारसी, संभावना स्कूल के निदेशक द्विजेंद्र सिंह किरण आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version