रास्ते के विवाद में ले ली जान
* गोली मार कर हत्या के बाद गांव में दो पक्षों के बीच तनाव* मृतक के भाई के बयान पर तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज* सभी आरोपित फरारआरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सरथुआं गांव में दो पक्षों के बीच पूर्व से चला आ रहे जमीन विवाद में एक पक्ष के लोगों ने एक व्यक्ति […]
* गोली मार कर हत्या के बाद गांव में दो पक्षों के बीच तनाव
* मृतक के भाई के बयान पर तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
* सभी आरोपित फरार
आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सरथुआं गांव में दो पक्षों के बीच पूर्व से चला आ रहे जमीन विवाद में एक पक्ष के लोगों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद सभी आरोपित फरार हो गये. पुलिस मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.
जानकारी के अनुसार सरथुआ गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच में विवाद चला आ रहा था. इस मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा पंचायती भी की गयी थी. शुक्रवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर (रास्ता) दोनों पक्षों में कहासुनी हुई. तू- तू मैं- मैं होते होते मामला आगे तक बढ़ गया, जिसके बाद नामजदों ने गोली मार कर रामईश्वर सिंह के पुत्र धनंजय सिंह की हत्या कर दी.
घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित फरार हो गये. इस घटना के बाद गांव में दो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है. इस मामले में मृतक के भाई प्रमोद कुमार के बयान पर निरंजन सिंह उर्फ गुड्डु सिंह, उदयपुकार सिंह उर्फ मुटुर सिंह तथा श्यामपुकार सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
* आरपीएफ के हवलदार की गला काट हत्या
शाहपुर : गोपालपुर गांव में बीती रात अपराधियों ने धारदार हथियार से गला काट कर एक हवलदार की हत्या कर दी. अहले सुबह हवलदार का शव गांव के बगीचे से पाया गया.
जगदीशपुर के एसडीपीओ अंजनी कुमार ने घटना का जायजा लिया. जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में बीती रात अपराधियों द्वारा कुलहाड़ी से गला काट कर स्व बलेश्वर पांडेय के पुत्र रामजतीत पांडेय उर्फ रामजीवन पांडेय (50) की हत्या कर दी गयी. हत्या को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये.
पुलिस ने बताया कि मृतक झारखंड में आरपीएफ में हवलदार के पद पर पदस्थापित था. गत दिनों छुट्टी लेकर गांव आया हुआ था, जहां अपराधियों द्वारा धारदार हथियार (कुलहाड़ी) से गला काट कर हत्या कर दी गयी. इस बाबत मृतक के भाई रामदयाल पांडेय के बयान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. हत्या के स्पष्ट कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
* एसपी पहुंचे, खोजी कुत्ते का लिया सहारा
पुलिस ने खोजी कुत्ते का सहारा लिया. एसपी सत्यवीर सिंह ने जायजा लिया. तहकीकात के बाद पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर घटना के तत्काल उद्भेदन करने को लेकर कई निर्देश दिये. दूसरी ओर एसपी ने बताया कि सरथुआ में भूमि विवाद को ले हुई हत्या में नामजदों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है.