20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन दुर्घटनाओं में एक महिला सहित चार लोगों की गयी जान

आरा/बिहिया/फतुहा : गुरुवार को ट्रेन दुर्घटनाओं में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना दानापुर रेलखंड के कारीसाथ रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. घटना के बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल […]

आरा/बिहिया/फतुहा : गुरुवार को ट्रेन दुर्घटनाओं में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना दानापुर रेलखंड के कारीसाथ रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. घटना के बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लायी. एक मृतक की पहचान आयर थाना क्षेत्र के सुंदरा गांव निवासी जितेंद्र राम के रूप में की गयी, जो रामजी राम का पुत्र बताया जाता है.

वहीं, दूसरे की पहचान नहीं हो पायी है. इसको लेकर जीआरपी पुलिस शिनाख्त में जुटी हुई है. वहीं फतुहा में रेलवे स्टेशन से पश्चिमी ओवरब्रिज के पास अज्ञात ट्रेन से गिरकर एक महिला की मौत हो गयी. उसकी पहचान भोजपुर जिले के अज्ञावांं थाना क्षेत्र के चितरंजन राय की पत्नी खुशबू देवी (30 वर्ष ) के रूप में हुई है.
रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है. बिहिया. दानापुर रेलमंडल के बिहिया रेलवे स्टेशन से पश्चिम रेल क्राॅसिंग के समीप गुरुवार की रात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक की पहचान छपरा जिले के कचहरी थाना क्षेत्र के करीमचक गांव निवासी सरफुद्दीन खान के पुत्र फिरोज खान के रूप में की गयी है.
वर्तमान में युवक बिहिया में किराये के मकान में रहता है. जख्मी युवक को बिहिया स्टेशन पर तैनात रेल पुलिस के हवलदार हरेंद्र यादव ने बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें