बिहार आनेवाली ट्रेनों में छठ को लेकर भीड़
आरा : छठ का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बिहार आनेवाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है. दिल्ली-मुंबई, पंजाब, सूरत, अहमदाबाद, कोलकाता, इंदौर, भोपाल व गुवाहाटी आदि स्टेशनों से आनेवाली ट्रेनों में लोग खड़े होकर यात्रा करने पर मजबूर हैं. नयी दिल्ली और आनंद विहार स्टेशनों से आनेवालों यात्रियों की […]
आरा : छठ का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बिहार आनेवाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है. दिल्ली-मुंबई, पंजाब, सूरत, अहमदाबाद, कोलकाता, इंदौर, भोपाल व गुवाहाटी आदि स्टेशनों से आनेवाली ट्रेनों में लोग खड़े होकर यात्रा करने पर मजबूर हैं.
नयी दिल्ली और आनंद विहार स्टेशनों से आनेवालों यात्रियों की भीड़ ज्यादा रह रही है. किसी भी नियमित ट्रेनों के किसी भी क्लास में छठ तक कोई कन्फर्म सीट नहीं मिल रहा है. कई ट्रेनों में नो रूम होने से वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा है. ऐसे में लोग सामान्य श्रेणी, स्लीपर और थ्री एसी में भी खड़े होकर यात्रा कर रहे हैं.
संपूर्ण क्रांति में दिल्ली से आने के क्रम में ड्यूटी कर रहे एक टीटीइ ने बताया कि लोगों की भीड़ के कारण ट्रेन की जांच करनी भी मुश्किल हो गयी है. लोग टॉयलेट में भी कब्जा कर सफर कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दीपावली के बाद स्थिति और खराब हो सकती है. बता दें कि रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी किया जा रहा है, लेकिन नियमित ट्रेनों के समय पर चलने और स्पेशल ट्रेनों की संख्या कम होने से भीड़ ज्यादा हो रही है.