लाठी-डंडे से पीटकर तीन को किया घायल
सरैंया : कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव में शनिवार की रात पुरानी दुश्मनी को लेकर नामजद लोगों ने तीन व्यक्तियों को पिस्टल के बल पर लाठी-डंडे से पीटकर बुरी से घायल कर दिया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों के बयान पर छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथनिकी दर्ज की […]
सरैंया : कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव में शनिवार की रात पुरानी दुश्मनी को लेकर नामजद लोगों ने तीन व्यक्तियों को पिस्टल के बल पर लाठी-डंडे से पीटकर बुरी से घायल कर दिया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
घायलों के बयान पर छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथनिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. स्थानीय थाने में उदयभानपुर गांव निवासी आत्मा नंदन सिंह के पुत्र सुनील कुमार ने बताया कि रात लगभग 10 बजे हम अपने घर में टीवी देख रहे थे.
इसी दौरान गांव के शिव शंकर यादव, परमेश्वर यादव, अजीत यादव, राजेंद्र यादव, लवकुश यादव एवं गलचौर गांव के हरेंद्र पासवान हमारे घर पर आकर गाली-गलौज करने लगे और मना करने पर इन लोगों ने पिस्टल दिखा कर लाठी-डंडे से हम पर हमला कर दिया, जिसमें मेरा सिर फट गया तथा भाई अरुण कुमार एवं हमारे पिता बुरी तरह से घायल हो गये हैं. सभी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गयी है.