बिहार : स्वास्थ्य केंद्र में सेनेटरी पैड नहीं रहने पर आक्रोशित महिलाओं ने काटा बवाल

आरा : बिहारमें आरा के चरपोखरीमें सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में न्यूनतम दर पर महिलाओं की सुविधा के लिए सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने के वादे फेल होते नजर आ रहे हैं. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेनेटरी पैड नहीं मिलने से आक्रोशित महिलाओं ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर बवाल काटा. महिलाओं का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2019 5:03 PM

आरा : बिहारमें आरा के चरपोखरीमें सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में न्यूनतम दर पर महिलाओं की सुविधा के लिए सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने के वादे फेल होते नजर आ रहे हैं. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेनेटरी पैड नहीं मिलने से आक्रोशित महिलाओं ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर बवाल काटा. महिलाओं का कहना है कि पिछले तीन महीने से सेनेटरी पैड अस्पताल में उपलब्ध नहीं है, जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

महिलाओं का आरोप है कि पिछले कई महीनों से अस्पताल में एक्सपायरी पैड रखा हुआ है. जब कोई जरूरतमंद महिला आती हैं, तो उन्हें एक्सपायरी सेनेटरी पैड दिया जाता है. जिससे साइड इफेक्ट होने का डर बना रहता है. महिलाओं का कहना था कि सरकारी मूल्य पर अस्पताल में पैड नहीं रहने के कारण मजबूरी में निजी मेडिकल स्टोर से महंगे दामों पर खरीदना पड़ रहा है.

महिला नेत्री ममता सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा स्वच्छता के लिए बहुत सारे अभियान चला रही है. लेकिन, वर्तमान में ग्रामीण परिवेश में महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर ध्यान देने की अति आवश्यकता है. इसको देखते हुए अस्पताल में उचित मात्रा में सेनेटरी पैड उपलब्ध करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version