ग्राम परिवहन योजना के लिए अबतक 895 लाभार्थी चयनित
आरा : भोजपुर जिले में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लाभ के लाभ से अब तक पात्र अनुसूचित जाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 895 लाभार्थियों का चयन किया जा चुका है, जिसमें वित्तीय वर्ष 2018-19 में 282 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना मद के अनुदान की राशि प्राप्त हुई है. वहीं, द्वितीय वर्ष […]
आरा : भोजपुर जिले में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लाभ के लाभ से अब तक पात्र अनुसूचित जाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 895 लाभार्थियों का चयन किया जा चुका है, जिसमें वित्तीय वर्ष 2018-19 में 282 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना मद के अनुदान की राशि प्राप्त हुई है. वहीं, द्वितीय वर्ष 2019-20 में अब तक 272 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना मद का अनुदान का लाभ प्राप्त हुआ है.
इस प्रकार से जिले में योजना शुरू होने से लेकर अब तक कुल 554 अनुसूचित जाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के परिवारों को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का लाभ प्राप्त हो पाया है. बावजूद इसके पिछले माह तक जिले के 157 लाभार्थियों द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत वाहन खरीद के बाद भी अनुदान के लिए प्रखंडों के बीडीओ के कार्यालय के चक्कर काटनी पड़ रही थी.
इस मामले के समीक्षा के बाद डीएम रौशन कुशवाहा और जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह के सख्ती के बाद अनुदान वितरण के मामले में तेजी आयी. यही नहीं डीएम के अनुशंसा के आलोक में जिले के उदवंतनगर, तरारी, पीरो तथा जगदीशपुर प्रखंडों के बीडीओ से परिवहन सचिव और जिलाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.
वहीं, जिले के सभी पंचायतों के विकास मित्रों को चतुर्थ चरण के समय सीमा समाप्ति के बाद भी लक्ष्य प्राप्त नहीं होने पर सेवा मुक्त करने की भी चेतावनी दी गयी है. इसके बाद लंबित 120 लाभार्थियों को अनुदान का लाभ बीडीओ द्वारा दे दी गयी है. जबकि तरारी में आठ, अगिआंव में चार, उदवंतनगर में चार, चरपोखरी में दो सहित कुल 27 मामले अभी भी लंबित में हैं.
554 अनुसूचित जाति व इबीसी को मिला लाभ
जिले में अब तक मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत 554 अनुसूचित जाति व इबीसी को लाभ मिला है, जिसमें आरा सदर प्रखंड में 50 लाभार्थियों को लाभ मिल चुका है. बड़हरा में 44, उदवंतनगर में 29, कोइलवर में 43, संदेश में 28, गड़हनी में 27, अगिआंव में 32, सहार में 37, पीरो में 49, तरारी में 39, चरपोखरी में 58, जगदीशपुर में 20, बिहिया में 72 तथा शाहपुर में 26 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत वाहन खरीद के लिए अनुदान का लाभ मिल चुका है. साथ ही सभी लाभार्थियों द्वारा वाहन खरीद भी कर ली गयी है.