वशिष्ठ नारायण के निधन से रो पड़े गांव के लोग, जिला मुख्यालय में प्रतिमा लगाने की मांग
आरा : राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव मनोज कुमार सिंह ने महान गणितज्ञ डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा है कि वशिष्ठ बाबू का निधन सभी के लिए दुखद और पीड़ादायक है. उन्होंने जिला मुख्यालय में डॉ सिंह की प्रतिमा लगाने की मांग सरकार से की है तथा […]
आरा : राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव मनोज कुमार सिंह ने महान गणितज्ञ डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा है कि वशिष्ठ बाबू का निधन सभी के लिए दुखद और पीड़ादायक है. उन्होंने जिला मुख्यालय में डॉ सिंह की प्रतिमा लगाने की मांग सरकार से की है तथा प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि केंद्र सरकार से उन्हें सम्मान दिलाने के लिए प्रयास किया जाये.
सरकार के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे उद्योग मंत्री
आरा. डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन पर उनकी अंत्येष्टि में शामिल होने व परिजनों को सांत्वना देने के लिए सरकार के प्रतिनिधि के रूप में उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह, जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह, छोटू सिंह, भाजपा नेता सह पूर्व विधायक भाई दिनेश उनके गांव बड़हरा प्रखंड के बसंतपुर पहुंचे. मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि डॉ सिंह का सरकार सम्मान करती है.