राष्ट्रीय लोक अदालतों में ज्यादा-से-ज्यादा मामलों का हो निबटारा

आरा : 14 दिसंबर को लगनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके सिंह की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन गुरुवार को सिविल कोर्ट परिसर स्थित अधिवक्ता हॉल में किया गया, जिसका संचालन बार एसोसिएशन के सचिव विद्यानिवास सिंह उर्फ दीपक ने किया. सभा को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2019 7:38 AM

आरा : 14 दिसंबर को लगनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके सिंह की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन गुरुवार को सिविल कोर्ट परिसर स्थित अधिवक्ता हॉल में किया गया, जिसका संचालन बार एसोसिएशन के सचिव विद्यानिवास सिंह उर्फ दीपक ने किया. सभा को संबोधित करते हुए प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके सिंह ने कहा कि भोजपुर सिविल कोर्ट में बहुत सारे पुराने व सुलहनिय मामले लंबित हैं, जिन्हें 14 दिसंबर को आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत में निबटाने का प्रयास किया जाये. श्री सिंह ने कहा कि कम-से-कम आठ हजार मामलों का निष्पादन तो करा ही लिया जाये.

इसके लिए उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील की. उन्होंने कहा कि निष्पादन में आनेवाली परेशानियों का जहां तक सवाल है, तो उन्हें हर संभव दूर किया जायेगा. सभा को तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश त्रिभुवन यादव, अवर न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार सिंह, एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल शरण वर्मा व अधिवक्ता त्रिलोकी नाथ सिंह ने संबोधित किया. सभा में कई अधिवक्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version