आरा : डेढ़ माह पहले भलुहीपुर गांव में हुई एक युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित के विरुद्ध कोर्ट ने मंगलवार को इश्तेहार जारी कर दिया है. पुलिस इश्तेहार चपकाने के मामले में जुट गयी है. इसके बाद कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. कोर्ट से आदेश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
फरार अभियुक्त के विरुद्ध कोर्ट ने जारी किया इश्तेहार
आरा : डेढ़ माह पहले भलुहीपुर गांव में हुई एक युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित के विरुद्ध कोर्ट ने मंगलवार को इश्तेहार जारी कर दिया है. पुलिस इश्तेहार चपकाने के मामले में जुट गयी है. इसके बाद कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. कोर्ट से आदेश मिलने के बाद आगे की […]
हत्या के इस मामले में फरार चल रहे वार्ड पार्षद हिमांशु सिन्हा उर्फ मोनू लाल के विरुद्ध आदेश जारी किया गया. बता दें कि सितंबर माह में भलुहीपुर गांव में दो लोगों को गोली लगी थी, जिनमें बखोरापुर गांव निवासी मुकेश कुमार की मौत मौके पर ही हो गयी थी, वहीं उसका जख्मी हो गया था. घटना उस वक्त घटी थी जब दोनों एक जन्मदिन समारोह में भाग लेने भलुहीपुर गांव गये थे.
इस मामले में जख्मी के बयान पर वार्ड पार्षद हिमांशु सिन्हा उर्फ मोनू लाल तथा अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. घटना के बाद से ही वार्ड पार्षद फरार चल रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी को लेकर नगर पुलिस द्वारा कोर्ट में आवेदन दिया गया. कोर्ट ने वारंट के बाद इश्तेहार चपकाने का आदेश जारी किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement