कबड्डी टूर्नामेंट का आगाज आज, महाराजा कॉलेज सज-धज कर तैयार

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ईस्ट जोन कबड्डी टूर्नामेंट (पुरुष) की तैयारी पूरी कर ली गयी है. टूर्नामेंट गुरुवार पांच दिसंबर से शुरू होगा. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की मेजबानी में दूसरी बार आयोजित हो रहे ईस्ट जोन टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, भुवनेश्वर सहित बिहार के कई विवि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ईस्ट जोन कबड्डी टूर्नामेंट (पुरुष) की तैयारी पूरी कर ली गयी है. टूर्नामेंट गुरुवार पांच दिसंबर से शुरू होगा. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की मेजबानी में दूसरी बार आयोजित हो रहे ईस्ट जोन टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, भुवनेश्वर सहित बिहार के कई विवि की टीमें भाग ले रही हैं. इसका उद्घाटन समारोह और सभी मैच शाहाबाद के प्रतिष्ठित कॉलेज महाराजा कॉलेज के ग्राउंड पर आयोजित होगा. इसको लेकर आयोजन स्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

प्रकाश की भी बेहतर व्यवस्था की गयी है. दर्शकों के बैठने के लिए दर्शक दीर्घा भी बनाया गया है. मालूम हो कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय दूसरी बार ईस्ट जोन और पहली बार पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता 2019 की मेजबानी करने जा रहा है. यह प्रतियोगिता सात दिसंबर तक होगी.
प्रतियोगिता में पूर्वी क्षेत्र के 47 विश्वविद्यालय की टीमें भाग ले रही हैं.
ठहरने की है बेहतर व्यवस्था : टूर्नामेंट में भाग लेने आ रही टीमों को कोई परेशानी न हो, इसका ख्याल रखा गया है. खिलाड़ियों के रहने व टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए कई तरह की कमेटियां विवि ने बनायी हैं.
अलग-अलग कमेटी को अलग-अलग टास्क सौंपा गया है. इसकी जानकारी देने हुए छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ केके सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के ठहरने के लिए एचडी जैन कॉलेज के कल्पना चावला महिला छात्रावास व महाराजा कॉलेज के छात्रावास में व्यवस्था की गयी है.
बाहर से आये हुए एक्सपर्ट व अतिथियों के रहने के लिए विश्वविद्यालय का गेस्ट हाउस व शहर के होटल बुक किये गये हैं. गौरतलब हो कि पिछली बार हैंडबॉल की सफल मेजबानी के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन को इस बार कबड्डी टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका दिया गया है.
कबड्डी प्रतियोगिता ये टीमें ले रहीं भाग : पांच दिसंबर से शुरू पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में 47 टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. इनमें रांची विश्वविद्यालय, संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर, मणिपुर विश्वविद्यालय कांचीपुर, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता, बेहरामपुर विश्वविद्यालय ओड़िशा, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर, बीएचयू वाराणसी, यूनिवर्सिटी ऑफ वर्द्धमान, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, वीर बहादुर सिंह विश्वविद्यालय पूर्वांचल जौनपुर, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, यूनिवर्सिटी ऑफ नाॅर्थ बंगाल, बस्तर यूनिवर्सिटी, टीएमबी यूनिवर्सिटी भागलपुर, समबलपुर यूनिवर्सिटी ओड़िशा, पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी रायपुर, विश्वा भारती यूनिवर्सिटी, अवधेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी रिवा, जाकिर मोहन यूनिवर्सिटी बिलासपुर, एलएनएम यूनिवर्सिटी दरभंगा, सेंचूरियन यूनिवर्सिटी ओड़िशा, दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर, संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी वाराणसी, रावणशो यूनिवर्सिटी कटक, गुवाहाटी यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ कल्यानी, नॉर्थ ओड़िशा यूनिवर्सिटी, अदमास यूनिवर्सिटी, बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ ओड़िशा, विनोवा भावे यूनिवर्सिटी, त्रिपुरा यूनिवर्सिटी, बेस्ट बंगाल स्टेट यूनिवर्सिटी, पटना यूनिवर्सिटी, पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी, ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी, एकेएस यूनिवर्सिटी, मगध यूनिवर्सिटी बोधगया, उत्कल यूनिवर्सिटी ओड़िशा, बीबीएमके यूनिवर्सिटी धनबाद, यादवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता व डॉ सीवी रमण यूनिवर्सिटी सीजी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे.
नाॅक आउट से होगा मैच
सभी मैच नाक आउट से होगा. जो टीम प्रतियोगिता में हार जायेगी, वह टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगी. कबड्डी के लिए जो नियम राष्ट्रीय स्तर पर बनाये गये हैं उन नियमों का पालन किया जायेगा. मैच के संचालन करने के लिए अंपायर बुलाये जायेंगे. इन एंपायरों की देखरेख में ही सभी मैच कराये जायेंगे.
सुबह में खिलाड़ियों का होगा मार्च पास्ट
आयोजन समिति के अनुसार टूर्नामेंट की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. शेष कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा किया जा रहा है. टूर्नामेंट के उद्घाटन के बाद खिलाड़ियों का मार्च पास्ट, खेल नियमों की शपथ, मशाल, और स्वागत गीत, कुलगीत के अलावा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा.
उद्घाटन के बाद टूर्नामेंट के सभी मैच महाराजा कॉलेज के ग्राउंड पर ही होंगे. इस ग्राउंड पर खेल के लिए कोर्ट तैयार किये गये हैं जिस पर यह टूर्नामेंट सात दिसंबर तक चलेगा. इधर आयोजन को यादगार बनाने के लिए कुलपति प्रो देवी प्रसाद तिवारी भी लगातार तैयारियों की समीक्षा अधिकारियों से कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >