ग्राम परिवहन योजना के तहत 51 आवेदन स्वीकृत िकये गये

सरैंया : बड़हरा प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत चौथे चरण के लिए प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के 51 युवाओं के आवेदन स्वीकृति के बाद गुरुवार को स्वीकृति पत्र बीडीओ सुशील कुमार द्वारा वितरित किया गया. इस दौरान मौजूद 40 लाभुकों को वाहन स्वीकृति पत्र सौंपा गया. इस पत्र के प्राप्त होते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2019 7:33 AM

सरैंया : बड़हरा प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत चौथे चरण के लिए प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के 51 युवाओं के आवेदन स्वीकृति के बाद गुरुवार को स्वीकृति पत्र बीडीओ सुशील कुमार द्वारा वितरित किया गया.

इस दौरान मौजूद 40 लाभुकों को वाहन स्वीकृति पत्र सौंपा गया. इस पत्र के प्राप्त होते ही पंचायत के गरीब युवाओं को तीन पहिया और चार पहिया वाहन खरीदने का आदेश मिला है. जैसे ही वाहन खरीदे जायेंगे, उन्हें अधिकतम एक लाख रुपये तक की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाती है.
यह योजना प्रखंडों से मुख्यालय तक यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ एससी/एसटी, इबीसी के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर सरकार द्वारा चलायी जा रही है. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत हर एक पंचायत से उम्मीदवारों का चयन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. चतुर्थ चरण के तहत केवल उन्हीं पंचायतों से आवेदन लेकर स्वीकृत किया गया.
जहां निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आवेदकों को लाभ नहीं मिल सका है. गौरतलब हो कि इस योजना के तहत चार सीटर ऑटो, ई-रिक्शा एवं 10 सीटर छोटे सवारी गाड़ी खरीदारी की जा सकती है. इसके लिए सरकार की ओर से वाहन की कीमत का 50 फीसद जो एक लाख से अधिक नहीं हो का अनुदान दिया जाता है. इससे गरीब युवाओं को लाभ मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version