सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार जख्मी
सरैंया : बड़हरा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर घटित सड़क दुर्घटनाओं में दो बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गये, जिनका इलाज अलग-अलग निजी अस्पतालों ने कराया जा रहा है, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ […]
सरैंया : बड़हरा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर घटित सड़क दुर्घटनाओं में दो बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गये, जिनका इलाज अलग-अलग निजी अस्पतालों ने कराया जा रहा है, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार कोइलवर-छपरा फोरलेन पर फुहा मखदुमपुर के पास स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक नाबालिक ट्रैक्टरचालक द्वारा ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित हो विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें कोइलवर थाना क्षेत्र के पंचरुखिया कला गांव निवासी तेजनारायण शर्मा का पुत्र कुणाल शर्मा घायल हो गया. घायल युवक खेत में सिंचाई के लिए तेल लेने पेट्रोल पंप पर जा रहा था, जिसका इलाज आरा शहर के एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
वहीं, दूसरी तरफ इसी मार्ग पर बबुरा स्थित बाबा ढाबा के पास बालू लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर एक बाइक सवार युवक को रौंद डाला, जिसमे फुहा गांव निवासी भूषण सिंह के पुत्र मनन सिंह जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराने के बाद घायल युवक की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. कोइलवर-छपरा फोरलेन सड़क पर सड़क दुर्घटना जैसी घटना थमने का नाम नही ले रहा है. प्रतिदिन इस मार्ग पर सड़क दुर्घटना जैसी घटना घटित होती रही हैं, जिसे रोकने में परिवहन विभाग एवं पुलिस प्रशासन विफल साबित हो रहा है, जो इस मार्ग पर यात्रा करनेवाले यात्रियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.