23 को होगी सीनेट की बैठक वीसी ने की जंबो कमेटी गठित

आरा : वीर कुंवर सिंह विवि द्वारा 23 दिसंबर को जीरो माइल स्थित नूतन कैंपस में सीनेट की बैठक आयोजित की गयी है. बैठक से संबंधित अधिसूचना कुलसचिव कार्यालय द्वारा जारी कर दिया गया. जारी अधिसूचना में कुलपति के निर्देश पर कुलसचिव कार्यालय द्वारा एक जंबो कमेटी का गठन किया है. कमेटी में रखे गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2019 7:43 AM

आरा : वीर कुंवर सिंह विवि द्वारा 23 दिसंबर को जीरो माइल स्थित नूतन कैंपस में सीनेट की बैठक आयोजित की गयी है. बैठक से संबंधित अधिसूचना कुलसचिव कार्यालय द्वारा जारी कर दिया गया. जारी अधिसूचना में कुलपति के निर्देश पर कुलसचिव कार्यालय द्वारा एक जंबो कमेटी का गठन किया है. कमेटी में रखे गये अधिकारी व कर्मचारी को जो बैठक से संबंधित टास्क सौंपा गया है. उसकी मॉनीटरिंग कुलपति डॉ देवी प्रसाद तिवारी प्रत्येक दिन करेंगे. इसके बाद अधिकारियों से डे टू डे फीडबैक लेंगे.

इन-इन कमेटियों में ये लोग हैं सदस्य
प्रश्नावली कमेटी पर एक नजर : प्रतिकुलपति डॉ नंद किशोर साहा, वित्तीय परामर्शी ओम प्रकाश, डीन फैकल्टी साइंस, डीन फैकल्टी सोशल साइंस, डीन फैकल्टी कॉमर्स
डीन फैकल्टी हयूमिनिटिज : डीन फैकल्टी लॉ, डीन कृष्णकांत सिंह, प्रोक्टर शिवप्रसन्न सिंह, सदस्य देववंश सिंह, सीसीडीसी डॉ जमील अख्तर, कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ ओम प्रकाश राय, परीक्षा नियंत्रक डॉ लतिका वर्मा, लॉ ऑफिसर डॉ कृष्ण कुमार, पेंशन ऑफिसर डॉ रामेश्वर सिंह, फिनांस ऑफिसर मो सैयद अजहर, कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ विजय कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ शैलेंद्र कुमार ओझा, प्राचार्य नरेंद्र कुमार, पीआइओ डॉ अनुज रजक, एनएसएस को-ऑडिनेटर डॉ राजीव कुमार
मैनेजमेंट कमेटी एक नजर में : डॉ अंकुर त्रिपाठी, डॉ प्रवीण कुमार तिवारी, आशीष कुमार सिंह
मीटिंग कीट कमेटी एक नजर में : आलोक सहाय, अवधेश कुमार, अभिजित कुमार
लाइट अर्जैमेट, साउंड रिकॉडिंग एंड रिशेपशन कमेटी एक नजर में : डॉ शिवप्रसन्न सिंह, डॉ आभा सिंह, डॉ राजीव कुमार, डॉ विजय राज कुमावत
फूड एंड रिफ्रेसमेंट कमेटी एक नजर में
डॉ शैलेंद्र कुमार ओझा, डॉ अखिलेश कुमार, पवन कुमार, सुमन कुमार झा
टीएडीए कमेटी एक नजर में : वित्त पदाधिकारी मो सैयद अजहर, कलेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह
प्रेस व्रीफिंग कमेटी एक नजर में : डीन केके सिंह, डॉ जमील अख्तर, कुलसचिव श्यामानंद झा हेल्पिंग कर्मचारी कमेटी एक नजर में : सुरेंद्र प्रसाद पासवान, सिंतु कुमार, शिवजी सिंह, महेंद्र प्रसाद , योगेंद्र प्रसाद आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version