10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 पंचायतों में देर रात तक हुई मतगणना

सरैंया : बड़हरा प्रखंड में 13 पंचायतों के पैक्स चुनाव की मतगणना देर शाम तक चलते रही. मतगणना के दौरान अध्यक्ष पद से नथमलपुर पैक्स से संजय कुमार सिंह, गजियापुर से उपेंद्र कुमार उपाध्याय, नरगदा से सविता देवी, खवासपुर से राजनाथ यादव, नेकनामटोला से उमेश सिंह, पूर्वी गुंडी से रामचंद्र सिंह, बड़हरा से अनिल कुमार […]

सरैंया : बड़हरा प्रखंड में 13 पंचायतों के पैक्स चुनाव की मतगणना देर शाम तक चलते रही. मतगणना के दौरान अध्यक्ष पद से नथमलपुर पैक्स से संजय कुमार सिंह, गजियापुर से उपेंद्र कुमार उपाध्याय, नरगदा से सविता देवी, खवासपुर से राजनाथ यादव, नेकनामटोला से उमेश सिंह, पूर्वी गुंडी से रामचंद्र सिंह, बड़हरा से अनिल कुमार सिंह, पश्चिमी गुंडी से सत्यदेव सिंह, पश्चिमी बबुरा से राकेश सिंह विजयी घोषित किये गये हैं. जबकि चार पंचायतों में मतगणना देर शाम तक जारी रही. बड़हरा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों के द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था.

कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना संपन्न
बड़हरा : प्रखंड प्रांगण स्थित मीटिंग हाल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव का मतगणना गुरुवार की सुबह से शुरू हुआ. गजियापुर पैक्स के उपेंद्र उपाध्याय को 395 मत, नथमलपुर पंचायत के संजय सिंह को 549 मत, नरगदा पैक्स के सविता देवी को 421 मत, पश्चिमी बबुरा के राकेश कुमार को 406 मत, नेकनामटोला पैक्स के उमेश सिंह को 254 मत, बड़हरा पैक्स के अनिल कुमार सिंह को 282 मत, पश्चिमी गुंडी पैक्स के सत्यदेव सिंह को 340 मत, पूर्वी गुंडी पैक्स के रामचंद्र सिंह को 383 मत, सोहरा पैक्स के धनंजय सिंह को 405 मत, खवाशपुर पैक्स के राजनाथ सिंह को 209 मत, सिन्हा पैक्स के रामचंद्र सिंह को 383 मत, बभनगांवा पैक्स के श्रवण कुमार राय को 205 मत प्राप्त कर विजेता रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें