मतगणना केंद्र परिसर में प्रत्याशी की मौत
पीरो : प्रखंड के भडसर पैक्स के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार व निवर्तमान अध्यक्ष शिवशंकर तिवारी की सोमवार की शाम मतगणना केंद्र परिसर में ही मौत हो गयी. प्रथम दृष्टया तिवारी की मौत का कारण हृदयाघात होना बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही […]
पीरो : प्रखंड के भडसर पैक्स के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार व निवर्तमान अध्यक्ष शिवशंकर तिवारी की सोमवार की शाम मतगणना केंद्र परिसर में ही मौत हो गयी. प्रथम दृष्टया तिवारी की मौत का कारण हृदयाघात होना बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. मूलरुप से लहरीतिवारी गांव के रहनेवाले श्री तिवारी पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदार थे.
सोमवार को पीरो नगर भवन में पैक्स चुनाव से संबंधित चल रहे मतगणना के दौरान वे अपने समर्थकों के साथ यहां आये थे. अभी भडसर पैक्स के मतों की गिनती बाकी थी, जिसके कारण वे मतगणना परिसर के बाहर भडसर पैक्स के मतों की गिनती शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच श्री तिवारी पेशाब करने के लिए थोड़ी दूरी पर स्थित प्रतिनिधि भवन की ओर गये और वहीं गिर पड़े.
जानकारी होते ही उनके समर्थक उन्हें फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही उनके समर्थकों में मातम छा गया. बड़ी संख्या में उनके समर्थक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गये. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है.
तय प्रारूप के अनुसार होगी भडसर पैक्स की मतगणना : भडसर पैक्स के निवर्तमान अध्यक्ष और वर्तमान चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार शिवशंकर तिवारी की मौत हो जाने के बाद भी भडसर पैक्स चुनाव की मतगणना तय प्रारूप के अनुसार करायी जायेगी.
इस बाबत पूछे जाने पर पैक्स चुनाव के निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि चूकि मतदान तक की प्रक्रिया विधिपूर्वक संपन्न हो जाने के बाद प्रत्याशी की मृत्यु हुई है. इसलिए मतगणना का कार्य संपन्न कराया जायेगा. मतगणना में अगर दिवंगत प्रत्याशी की जीत हो जाती है, तब इस मामले में वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जायेगी.