नेहरू युवा केंद्र की प्रतियोगिता शुरू

चरपोखरी : प्रखंड के मलौर स्थित क्रीड़ा मैदान में नेहरू युवा केंद्र व खेल मंत्रालय भारत सरकार के बैनर तले दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. उद्घाटन पूर्व एनवाइवी विकास कुमार मिश्रा एवं कुशल युवा कार्यक्रम के एलएफ मनु तिवारी ने फीता काट कर किया. इस दौरान वॉलीबाॅल मैच और फुटबॉल मैच का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2019 7:32 AM

चरपोखरी : प्रखंड के मलौर स्थित क्रीड़ा मैदान में नेहरू युवा केंद्र व खेल मंत्रालय भारत सरकार के बैनर तले दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. उद्घाटन पूर्व एनवाइवी विकास कुमार मिश्रा एवं कुशल युवा कार्यक्रम के एलएफ मनु तिवारी ने फीता काट कर किया. इस दौरान वॉलीबाॅल मैच और फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया.

फुटबॉल मैच का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मलौर और चरपोखरी टीम के बीच हुआ, जिसमें चरपोखरी की टीम ने 3-0 से बढ़त बनाकर फाइनल में जगह बना ली. वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मैच बराढ़ बनाम खराटी के बीच में खेला गया, जिसमें खराटी की टीम ने बराढ़ को 1-0 से हराकर फाइनल में इंट्री ले ली. इधर वॉलीबाॅल मैच बरनी टीम और नगरी टीम के बीच खेला गया, जिसमें बरनी टीम नगरी को पराजित कर फाइनल में जगह बना ली.
दूसरा राउंड मलौर और मझियांव टीम के बीच खेला गया, जिसमें मलौर टीम जीत कर फाइनल मुकाबले के लिए तैयार हो गयी. आयोजक शंभु वर्मा ने बताया कि दौड़, कबड्डी, बैडमिंटन सहित दोनों मैच का फाइनल मुकाबला गुरुवार को खेला जायेगा. इस मौके पर मणिभूषण वर्मा, राकेश कुमार, छोटे बाबा, अमरजीत सिंह, पवनसुत, विक्की बाबा, हीरालाल वर्मा, अभिषेक शर्मा सहित अन्य थे.

Next Article

Exit mobile version