नाबार्ड से कराया जायेगा पीरो-बरांव पथ का निर्माण

पीरो : विश्व बैंक से संबंधित संस्था नाबार्ड पीरो बाजार स्थित थाना भवन से बरांव तक सड़क का नये सिरे से निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. यह प्रस्तावित सडक बरांव, देवचंदा सहित कई अन्य गांवों की लगभग पचास हजार आबादी के आवागमन के लिए मुफीद होगी. सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2019 6:41 AM

पीरो : विश्व बैंक से संबंधित संस्था नाबार्ड पीरो बाजार स्थित थाना भवन से बरांव तक सड़क का नये सिरे से निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. यह प्रस्तावित सडक बरांव, देवचंदा सहित कई अन्य गांवों की लगभग पचास हजार आबादी के आवागमन के लिए मुफीद होगी.

सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने से पहले राज्य और जिले की टीम ने यहां पहुंच कर स्थल जांच की. टीम के सदस्यों ने बताया कि प्रस्तावित सड़क निर्माण का प्राक्कलन तैयार हो गया है. इसके निर्माण के लिए विभागीय स्वीकृति के लिए बरांव निवासी जदयू के स्थानीय नेता विपिन चौधरी पिछले काफी दिनों से राज्य से लेकर जिला तक दौड़ लगा रहे थे.
यहां पटना से आये अधिकारियों द्वारा किये जा रहे स्थल निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगों में हरे राम सिंह, शिवराजी सिंह, मुन्ना बैठा, पुती यादव, छोटू टेसलाल चौधरी आदि प्रमुख थे. नाबार्ड द्वारा भोजपुर जिले में एकमात्र इसी सड़क का चयन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version