पार्टी की जीत पर मिठाई बांटकर मनायी खुशी

आरा : झारखंड विधानसभा में महागठबंधन की जीत पर कांग्रेसियों ने मिठाई बांटकर खुशी मनायी. इस अवसर पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया. वक्ताओं ने कहा कि सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह, झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, राजद नेता तेजस्वी यादव की रणनीति ने जीत दिलायी है. नेताओं ने उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2019 7:36 AM

आरा : झारखंड विधानसभा में महागठबंधन की जीत पर कांग्रेसियों ने मिठाई बांटकर खुशी मनायी. इस अवसर पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया. वक्ताओं ने कहा कि सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह, झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, राजद नेता तेजस्वी यादव की रणनीति ने जीत दिलायी है.

नेताओं ने उन्हें बधाई दी. इस अवसर पर डॉ आशुतोष कुमार, शक्ति सिंह मनन, मोनू यादव, हरि यादव, विकास सिंह, अमित मिश्र, शिव शंकर चौबे, आलोक सिंह, मुकुल सिंह, कन्हैया कुमार, अभिषेक द्विवेदी, राजीव कुमार, रंजीत यादव, श्रीधर तिवारी आदि उपस्थित थे. वहीं, बिहार प्रदेश किसान एवं खेत मजदूर कांग्रेस ने पुरानी कलेक्ट्री के प्रांगण में सभा का आयोजन कर खुशी मनायी. अध्यक्षता प्रमोद राय ने की. इस अवसर पर अरुण सिंह प्रो राजेंद्र ओझा, संजय सिंह, बिहारी जी सिंह ने कहा कि चुनाव परिणाम विभाजनकारी ताकतों के विरुद्ध है.
देश की जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को बधाई दी गयी. इस अवसर पर शुभनारायण दुबे, शिव शंकर चौबे, विजेंद्र यादव, सत्यप्रकाश राय, मनोज सिंह, गजेंद्र चौधरी, प्रो राजकुमार दास, जितेंद्र शर्मा, पवन पांडेय ,नागेंद्र मिश्र, अशोक राम, घनश्याम उपाध्याय, जलील अहमद, श्रीराम सिंह कुशवाहा, ललन कुशवाहा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version