22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार को सूखाग्रस्त घोषित किया जाये

आरा : राजद के जगदीशपुर विधायक भाई दिनेश ने भोजपुर जिला सहित पूरे बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर स्थानीय परिसदन में एक संवाददाता सम्मेलन किया. संवाददाताओं को संबोधित करते हुए विधायक भाई दिनेश ने कहा कि विधानसभा के विगत सत्र में जब हमारे द्वारा बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने सहित अन्य […]

आरा : राजद के जगदीशपुर विधायक भाई दिनेश ने भोजपुर जिला सहित पूरे बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर स्थानीय परिसदन में एक संवाददाता सम्मेलन किया.

संवाददाताओं को संबोधित करते हुए विधायक भाई दिनेश ने कहा कि विधानसभा के विगत सत्र में जब हमारे द्वारा बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने सहित अन्य मांगों को लेकर विधानसभा परिसर में धरना दिया गया, तो सरकार के लोगों ने धरना स्थल पर आकर यह आश्वासन दिया था कि आपकी मांग जायज है.

सरकार इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करेगी. इसके बाद 25 जुलाई को विधानसभा में सूखे पर चर्चा की गयी. चर्चा के दौरान सरकार की तरफ से मंत्री ने जवाब दिया था कि यदि जुलाई के अंत तक सामान्य से कम बारिश होती है तो, बिहार को सूखाग्रस्त घोषित किया जायेगा.

आज जबकि अगस्त माह में एक सप्ताह बीत चुका है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अभी तक भोजपुर सहित पूरे बिहार को सूखाग्रस्त घोषित नहीं किया गया. विधायक ने कहा कि धरना के समय यह भी आश्वासन दिया गया था कि एक सप्ताह के अंदर नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के साथ जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में सभी सरकारी एवं निजी नलकों पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जायेगी, लेकिन मुख्यमंत्री, सिंचाई मंत्री तथा मुख्य सचिव के आश्वासन के बाद भी आज तक बिहार सुस्त एवं लापरवाह दिख रहा है.

विधायक ने मांग की कि किसी भी हालत में 10 अगस्त तक जिले की नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाया जाये एवं नलकूप ठीक किये जाएं.

रकबा के अनुसार एक मुश्त चार पटवन का डीजल अनुदान किसानों को दिया जाय. रोपे गये धान का फसल बीमा ऋणी एवं गैर ऋणी सभी किसानों का किया जाय. उन्होंने कहा कि उपरोक्त सभी मांगों से पहले बिहार सरकार भोजपुर सहित पूरे बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करे अगर 10 अगस्त तक ऐसा नहीं हुआ तो, 11 अगस्त से मेरे द्वारा मुख्यमंत्री के आवास के समीप धरना दिया जायेगा.

यह धरना अनिश्चित कालीन होगा. इस मौके पर प्रमोद सिंह, सुभाष यादव, भुनेश्वर प्रसाद, जयशंकर प्रसाद, डॉ कमलेश कुमार सिंह, अरुण चौबे, जितेंद्र यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें