मुर्गा फार्म संचालक की हत्या में प्राथमिकी दर्ज, दो गिरफ्तार
सरैंया : कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के विगत मंगलवार के शाम में नरगदा गांव के मुर्गा फार्म संचालक को गोली मारकर हत्या करने के मामले में मृतक के चाचा के बयान पर स्थानीय थाना में चार नामजद अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस हत्या कांड में शामिल […]
सरैंया : कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के विगत मंगलवार के शाम में नरगदा गांव के मुर्गा फार्म संचालक को गोली मारकर हत्या करने के मामले में मृतक के चाचा के बयान पर स्थानीय थाना में चार नामजद अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस हत्या कांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए एक अपाची बाइक बरामद की है. जबकि इस घटना में फरार और दो आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
बता दें कि 31 दिसंबर की शाम अपराधियों ने स्थानीय गांव निवासी मुर्गी फार्म संचालक स्व निर्मल सिंह के पुत्र मुकेश कुमार सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के विरुद्ध में आक्रोशित ग्रामीणों ने एक जनवरी को सरैंया सलेमपुर मार्ग को जाम कर विधवा पत्नी के नौकरी के साथ केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा इस घटना से मिलने वाली संबंधित मुआवजे की राशि एवं इस घटना में संलिप्त अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की गयी थी.
जिसको जिला एवं प्रखंड तथा पुलिस प्रशासन के उपस्थित पदाकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद समझा बुझा कर इस घटना में तत्काल मिलने वाली मुआवजे की राशि को परिजनों को देने के बाद जाम हटवाया गया था.
इस घटना के विरुद्ध मृतक के चाचा महेंद्र सिंह ने चार नामजद अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें कृष्णगढ़ थाना प्रभारी सुरेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने धोबहा ओपी क्षेत्र के रामपुर गांव में छापेमारी कर स्व भीम सिंह के पुत्र सोनू सिंह एवं भाई पवन कुमार सिंह उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.