खैरा गांव के समीप भाजपा नेता पर असामाजिक तत्वों ने किया जानलेवा हमला
आरा/सहार : जिले के सहार थाना क्षेत्र के खैरा गांव के समीप भाजपा नेता विजय राय पर असामाजिक तत्वों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया, जिसमें भाजपा नेता बाल-बाल बच गये. हालांकि इस हमले में उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल काम हो गया. घटना की सूचना […]
आरा/सहार : जिले के सहार थाना क्षेत्र के खैरा गांव के समीप भाजपा नेता विजय राय पर असामाजिक तत्वों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया, जिसमें भाजपा नेता बाल-बाल बच गये. हालांकि इस हमले में उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल काम हो गया. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी.
घटना के खिलाफ में विजय राय के द्वारा स्थानीय थाने में पांच अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है. जानकारी के अनुसार भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय राय गुरुवार की सुबह करवासीन अपने चचेरे भाई सोनू कुमार राय के यहां से भट्ट बिगहा अपने घर कार से जा रहे थे. उसी दौरान लगभग सात बजे खैरा करवासीन मोड पर घात लगाये अपराधी तत्वों के द्वारा एकाएक लाठी डंडे से गाड़ी पर हमला किया गया, जिसमें गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी.
वहीं, घटना के दौरान भाजपा नेता विजय राय, चालक विमलेश कुमार एवं सौरभ शर्मा गाड़ी से भाग का अपनी जान बचायी. घटना के बाद कुछ समय तक अफरातफरी का माहौल कायम हो गया और आक्रोशित लोग सड़क जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. हालांकि घटनास्थल पर पहुंचे सहार थानाध्यक्ष मनिंद्र कुमार के पहल के बाद यातायात तत्काल में बहाल कराया गया. वहीं, घटना के बाद भाजपा नेता विजय राय के द्वारा स्थानीय थाने में पांच अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया गया. सहार थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही कार्रवाई की जायेगी.