ट्रेलर पलट जाने से चालक बुरी तरह से जख्मी

सरैंया : बड़हरा थाना क्षेत्र के कोइलवर-छपरा फोरलेन पर एक ट्रेलर बिजली का केबल लादकर पटना जा रहा था. इसी दौरान फुहां स्टेट बोरिंग के समीप एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इस घटना में ट्रेलर का चालक बुरी तरह से घायल हो गया है. स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2020 2:39 AM

सरैंया : बड़हरा थाना क्षेत्र के कोइलवर-छपरा फोरलेन पर एक ट्रेलर बिजली का केबल लादकर पटना जा रहा था. इसी दौरान फुहां स्टेट बोरिंग के समीप एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इस घटना में ट्रेलर का चालक बुरी तरह से घायल हो गया है.

स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. इस मार्ग पर अचानक बड़े वाहन पलटने से कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न होने के साथ घंटों सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया था. स्थानीय थाने की मदद से जाम में फंसे वाहनों को जाम से निकालकर पुनः परिचालन बहाल कराया गया.
जानकारी के अनुसार एक राजस्थान नंबर का ट्रेलर गाड़ी बिजली का केबल लेकर पटना जा रहा था. इसी दरम्यान कोइलवर-छपरा फोरलेन पर फुहां गांव के नजदीक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया, जिसमें वाहन का चालक बुरी तरह से घायल हो गया है. वाहन के मालिक राजस्थान के जयपुर का बताया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version