दाउदपुर(सारण)/आरा : महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्थित बोइसर की केमिकल फैक्टरी में शनिवार को ब्लास्ट होने से सारण जिले के एक ही परिवार के तीन और भोजपुर जिले के एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
Advertisement
महाराष्ट्र की केमिकल फैक्टरी में हुए धमाके में बिहार के पांच की मौत
दाउदपुर(सारण)/आरा : महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्थित बोइसर की केमिकल फैक्टरी में शनिवार को ब्लास्ट होने से सारण जिले के एक ही परिवार के तीन और भोजपुर जिले के एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतकों में सारण के दाउदपुर थाने […]
मृतकों में सारण के दाउदपुर थाने के जगतिया गांव निवासी राजमती देवी (42 वर्ष), उनके पुत्र गोलू कुमार (15 वर्ष) व पुत्री खुशी कुमारी (12 वर्ष) और भोजपुर के पीरो प्रखंड के पीटरो गांव निवासी माधुरी देवी और उनकी बहू निशु देवी शामिल हैं. परिजनों ने बताया कि सारण के जगतिया गांव निवासी सुरेंद्र कुमार राय मुंबई के तारापुर बोइसर स्थित अंकफार्मा कंपनी के परिसर में क्वार्टर लेकर पत्नी व बच्चों के साथ रहते थे.
शनिवार की शाम अचानक ब्लास्ट होते ही बगल की इमारत का एक हिस्सा धराशायी हो गया, जिसमें सुरेंद्र की पत्नी राजमती देवी, पुत्र गोलू कुमार, पुत्री खुशी की मौत हो गयी. वहीं, सुरेंद्र के साला का पुत्र सचिन गंभीर रूप जख्मी हो गया. उसे नजदीक के तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों ने बताया कि रविवार को पत्नी और पुत्र के शव प्राप्त हुए हैं, जबकि एक पुत्री का शव मलबे में दबा है.
वहीं, भोजपुर के पीटरो गांव के वशिष्ठ सिंह इस फैक्टरी में गार्ड हैं. उनको फैक्टरी कैंपस में स्थित कॉलोनी में ही आवास आवंटित है. उनके साथ पत्नी माधुरी देवी, पुत्र राहुल सिंह, रोहित सिंह और बहू निशु देवी रहते थे. विस्फोट में माधुरी और निशु की मौत हो गयी, जबकि राहुल गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
मां माधुरी देवी का अंतिम संस्कार करने के बाद उनका बेटा.
एक परिवार से तीन और दूसरे परिवार से दो की हुई मौत
केमिकल फैक्टरी परिसर स्थित आवास में रहते थे दोनों परिवार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement