छात्र संगठनों के विरोध को लेकर विवि पुलिस छावनी में तब्दील
आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परिसर में छात्र संगठनों के प्रदर्शन तथा विरोध को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गयी है. विवि सोमवार को पुलिस छावनी में तब्दील रहा. हंगामा को देखते हुए प्रशासन सोमवार को सतर्क रहा. बता दें कि धारा 144 लगा दिया गया है. जिला प्रशासन ने विवि परिसर […]
आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परिसर में छात्र संगठनों के प्रदर्शन तथा विरोध को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गयी है. विवि सोमवार को पुलिस छावनी में तब्दील रहा. हंगामा को देखते हुए प्रशासन सोमवार को सतर्क रहा. बता दें कि धारा 144 लगा दिया गया है. जिला प्रशासन ने विवि परिसर में दो मजिस्ट्रेट व बड़ी संख्या में फ़ोर्स तैनात किया है.
प्रॉक्टर द्वारा डीएम को पत्र भेजकर हंगामा और उपद्रव की आशंका जतायी गयी थी. बीएमपी की एक कंपनी तैनात करने की मांग की गयी है. गौरतलब हो कि विगत 10 जनवरी की सीनेट की बैठक के दौरान विभिन्न छात्र संगठनों ने जमकर हंगामा व तोड़फोड़ किया था.
इस घटना को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस की सतर्कता रही. सीनेट की बैठक में तोड़फोड़ व हंगामा को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर आधा दर्जन छात्रों के विरूद्ध उदवंतनगर थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है. इसके अलावा मौके पर प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट द्वारा अलग से एक एफआईआर दर्ज कराया गया है.
विवि के सुरक्षाकर्मियों ने परिसर में बिना पहचान-पत्र दिखाये लोगों को प्रवेश करने से मना कर दिया. प्रॉक्टर डॉ शिव परसन सिंह ने बताया कि विवि के परिसर में शांति व्यवस्था व अनुशासन कायम रखने के लिए विवि में धारा 144 लगाया गया है. ताकि विश्वविद्यालय का कार्य शांतिपूर्वक चल सके. किसी तरह से उपद्रव से निबटने के लिए दो मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति प्रशासन ने की है.