साहेब के हत्यारों की जल्द हो गिरफ्तारी : श्रीभगवान

जगदीशपुर : जिला जदयू के युवा सचिव साहेब यादव के हत्यारों सह शराब माफियाओं की गिरफ्तारी तक हम और पार्टी कार्यकर्ता बैठने वाले नहीं हैं. उक्त बातें पूर्व मंत्री सह जदयू के वरिष्ठ नेता श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने मृतक साहेब यादव के परिजनों से मिलने के बाद पत्रकारों से प्रेसवार्ता में कहीं. सोमवार को पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2020 8:06 AM

जगदीशपुर : जिला जदयू के युवा सचिव साहेब यादव के हत्यारों सह शराब माफियाओं की गिरफ्तारी तक हम और पार्टी कार्यकर्ता बैठने वाले नहीं हैं. उक्त बातें पूर्व मंत्री सह जदयू के वरिष्ठ नेता श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने मृतक साहेब यादव के परिजनों से मिलने के बाद पत्रकारों से प्रेसवार्ता में कहीं.

सोमवार को पूर्व मंत्री श्री कुशवाहा ने जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मनजी चौधरी, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुशवाहा, मुखिया टीलू खां, रहिमुद्दीन वारसी, अनूप पटेल, मिलिंद चौधरी, विनय मिश्रा, गुरुशरण सिंह, मनु सिंह, दुर्गा शंकर परमार, लाल बहादुर महतो, पंसस रमेश बैठा, संजय यादव, राजेश कुशवाहा सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्व साहेब यादव के रूपबांध गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की तथा शोक संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया.
इसके पश्चात पार्टी कार्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें दो मिनट का मौन ऱखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. शोकसभा में उपस्थित लोगों ने अपराधियों सह शराब माफियाओं की चार दिन के अंदर गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन का संकल्प लिया.
इस मौके पर किसान भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व ने कहा कि साहेब यादव जदयू के स्तंभ थे. इनकी हत्या शराब माफियाओं द्वारा तीन दिन पूर्व कर दी गयी. उन्होंने हत्या की निंदा करते हुए कहा कि अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. कुशवाहा ने कहा कि अपराधियों पर कार्रवाई नहीं होने तक हम चुप बैठनेवाले नहीं है. एसपी से मिलकर साहेब यादव के परिजनों की सुरक्षा की मांग करेंगे.
जदयू द्वारा निकाला गया कैंडल मार्च : जदयू नेता साहेब यादव की हत्या के विरोध में जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा संध्या समय नगर में कैंडल मार्च निकालकर हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गयी. वहीं, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने जल-जीवन-हरियाली मिशन, शराबबंदी, दहेज व बाल विवाह उन्मूलन को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव शृंखला को सफल बनाने की लोगों से अपील की.

Next Article

Exit mobile version