आरा स्टेशन पर चल रहे कार्यों का डीआरएम ने लिया जायजा

आरा : दानापुर रेल मंडल के डीआरएम सुनील कुमार दूसरी बार सोमवार को स्पेशल सैलून से आरा आये. उनके साथ सीनियर डीसीएम आधार राज व दानापुर मंडल के सभी आला अधिकारियों के साथ आरा जंक्शन पर विकास कार्यों का जायजा लिया. विदित हो कि हाजीपुर जोन के जीएम एलसी त्रिवेदी द्वारा 31 जनवरी को वार्षिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2020 8:10 AM

आरा : दानापुर रेल मंडल के डीआरएम सुनील कुमार दूसरी बार सोमवार को स्पेशल सैलून से आरा आये. उनके साथ सीनियर डीसीएम आधार राज व दानापुर मंडल के सभी आला अधिकारियों के साथ आरा जंक्शन पर विकास कार्यों का जायजा लिया. विदित हो कि हाजीपुर जोन के जीएम एलसी त्रिवेदी द्वारा 31 जनवरी को वार्षिक निरीक्षण होना है.

इसको लेकर आरा जंक्शन पर विकास की गति को और तेज कर दी गयी है. डीआरएम सुनील कुमार सुबह करीब 12 बजे आरा जंक्शन पहुंचे. उसके बाद निर्माणाधीन चार नंबर प्लेटफाॅर्म अन्य विकास कार्यों का जायजा लिया. डीआरएम ने पुराने फुटओवर ब्रिज को तोड़ने का निर्देश दिया.
वहीं, बाबू कॉलोनी को तोड़कर वहां पर आरपीएफ के लिए बैरेक बनाने की बात कही. बाबू कॉलोनी में पार्किंग भी बनायी जायेगी. डीआरएम ने आरा जंक्शन पर सभी चल रहे खान-पान के स्टॉल पर जाकर सफाई का जायजा लिया. उन्होंने निर्देश दिया कि 31 जनवरी तक किसी भी हाल में नाला बन जाना चाहिए. इस दौरान डीआरएम ने बताया कि दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत दो करोड़ रुपये की राशि आयी है, जिसमें केवल आरा को 90 लाख रुपये दे दिया गया है.
ट्रैकमैनों ने डीआरएम के समक्ष रखी अपनी समस्याएं : मोकामा से आये ट्रैक मैन ने अपनी कुछ बातों को डीआरएम के समक्ष रखें. वे जिस बाबू कॉलोनी में रह रहे हैं, वहां पर पानी और बिजली नहीं है. उनलोगों ने जूता और जैकेट की मांग डीआरएम से की, तो डीआरएम ने तुरंत उन लोगों को जूता व जैकेट तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराने को कहा और बाबू कॉलोनी में लाइट, शौचालय, पानी की व्यवस्था 24 घंटे में करने का निर्देश दिया.
ट्रैक मैन ने बताया कि हम लोगों को सुरक्षा सेफ्टी उपकरण भी नहीं दिया गया है. जिस व्यवस्था में हमलोग जान जोखिम में डाल कर काम कर रहे हैं, उस स्थिति में हमलोगों की कभी भी जान जा सकती है. उन लोगों ने कहा कि लाल झंडा भी नहीं दिया गया है. मौके पर स्टेशन प्रबंधक बीके पांडेय, आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन राम, उमेश कुमार सहित कई स्थानीय अधिकारी थे.
यात्री सुविधाओं को बेहतर करने के लिए लोगों ने सौंपा ज्ञापन
बिहिया. दानापुर रेल मंडल के बिहिया रेलवे स्टेशन का सोमवार को डीआरएम सुनील कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
मौके पर मौजूद लोजपा नेता रवींद्र प्रसाद व भाजपा नेता ललन यादव समेत स्थानीय निवासियों ने डीआरएम को जर्जर हो चुके पैदल ऊपरी पार पथ को दुरुस्त कर उस पर शेड का निर्माण कराने, स्टेशन पर शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने, प्लेटफाॅर्म पर छूटे हुए हिस्से में ढलाई कराने, यात्री शेड का निर्माण कराने, कुल्हड़िया स्टेशन पर रात में खड़ी रहनेवाली इएमयू ट्रेन को बिहिया तक बढ़ाने समेत अन्य यात्री सुविधाओं के संबंध में एक ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की.
नेताओं ने स्टेशन पर प्रस्तावित नये पैदल पार पथ को स्टेशन के पूर्वी छोर पर बनवाये जाने की मांग की. डीआरएम ने मांगों के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. डीआरएम ने इस दौरान रामानंद तिवारी हाॅल्ट, महथिन माई मंदिर के निकट रेल अंडरपास तथा बिहिया स्टेशन के सिग्नल व पश्चिमी गेट का भी निरीक्षण किया.

Next Article

Exit mobile version