फरार विधायक की प्रगति रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी गयी
आरा : प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह पास्को के विशेष न्यायाधीश आरके सिंह के कोर्ट में सोमवार को सेक्स रैकेट के मामले की सुनवायी थी. इस कांड के आइओ चंद्रशेखर गुप्ता ने कोर्ट के आदेश के आलोक में अनुसंधान का प्रगति रिपोर्ट कोर्ट में सौंपा. सूत्रों के अनुसार प्रगति रिपोर्ट में फरार विधायक […]
आरा : प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह पास्को के विशेष न्यायाधीश आरके सिंह के कोर्ट में सोमवार को सेक्स रैकेट के मामले की सुनवायी थी. इस कांड के आइओ चंद्रशेखर गुप्ता ने कोर्ट के आदेश के आलोक में अनुसंधान का प्रगति रिपोर्ट कोर्ट में सौंपा. सूत्रों के अनुसार प्रगति रिपोर्ट में फरार विधायक को गिरफ्तार करने के लिए टावर लोकेशन व मोबाइल का ट्रेस किया जा रहा है, लेकिन अभी भी फरार विधायक का एक्जेक्ट पता नहीं हो पा रहा है, लेकिन वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ-साथ अन्य अनुसंधान भी जारी है.
वहीं, दूसरी ओर सूत्रों की मानें, तो कोर्ट के आदेश के आलोक में फरार राजद विधायक अरुण यादव की अचल संपत्ति की कुर्की के लिए आरा, पटना समेत अन्य जगहों पर उनके अचल संपत्ति को खंगाला जा रहा है. अभी संदेश और अगिआंव बाजार की अचल संपत्ति की सूची तैयार कर कोर्ट को सौंप दिया गया है और अन्य जगहों के लिए प्रक्रिया जारी है.
जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही अन्य जगहों पर राजद विधायक के नाम से जल्द ही अचल संपत्ति की सूची तैयार कर कोर्ट को सौंप सकती है. बता दें कि सेक्स रैकेट के मामले में फरार चल रहे राजद विधायक अरुण यादव की मुश्किल दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. कोर्ट के आदेशानुसार जिलाधिकारी व एसपी दोनों इस मामले में राजस्व कर्मचारी से जांच करवा रहे हैं.
हालांकि अभी तक संदेश और अगिआंव प्रखंड में विधायक के नाम पर अचल संपत्ति की सूची तैयार कर कोर्ट को सूचित कर दिया गया है.
अगिआंव बीडीओ के नेतृत्व में सीओ द्वारा जमीन की मापी भी की गयी थी. हालांकि विधायक के अन्य ठिकानों जैसे पटना, पीरो, संदेश समेत अन्य जगहों की अचल संपत्ति की कागजात खंगाली जा रही है. बतादे कि विधायक अरुण यादव सेक्स रैकेट के मामले में विगत छह माह से फरार चल रहे हैं. ऐसी स्थिति में पुलिस द्वारा उनके चल संपत्ति की कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर चुकी है.