पुलिस ने अपह्रत युवती को किया बरामद, करायी जांच
सरैंया : पांच माह पहले अपह्ता लड़की को बड़हरा पुलिस ने नवादा थाना क्षेत्र के स्टेशन परिसर से बरामद कर लिया. पुलिस ने लड़की को न्यायालय में 164 का बयान दर्ज करायी. जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र की युवती 2019 के सितंबर माह में शौच जाने के दौरान अपने घर से लापता हो गयी […]
सरैंया : पांच माह पहले अपह्ता लड़की को बड़हरा पुलिस ने नवादा थाना क्षेत्र के स्टेशन परिसर से बरामद कर लिया. पुलिस ने लड़की को न्यायालय में 164 का बयान दर्ज करायी. जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र की युवती 2019 के सितंबर माह में शौच जाने के दौरान अपने घर से लापता हो गयी थी,
जिसे लेकर पिता के बयान पर बड़हरा थाने में स्थानीय गांव के सागर प्रसाद पिता नारद प्रसाद एवं माता के विरुद्ध बहला फुसलाकर का शादी करने की नीयत से अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुटने के साथ लड़की को बरामद कर इस घटना का खुलासा कर दिया. कोर्ट के आदेश पर उसकी मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करायी गयी.
थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने आशंका जताया कि प्रेम प्रसंग में लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग गयी थी, जो शादी करने के बाद किसी शहर में रहती थी. पुलिस के दबिश के कारण आरा स्टेशन परिसर से बरामद की गयी.