ट्रक ने साइकिल सवार युवक को कुचला, मौत
आरा : आरा-पटना मुख्य मार्ग पर धरहरा मठिया के समीप ट्रक के चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. इस घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया. मौके पर पहुंची पुलिस के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा […]
आरा : आरा-पटना मुख्य मार्ग पर धरहरा मठिया के समीप ट्रक के चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. इस घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया.
मौके पर पहुंची पुलिस के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी बूटन भगत के पुत्र चिंटू कुमार आरा आ रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.
इस घटना के बाद गुस्साये लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. वहीं, पुलिस ने घटना के बाद ट्रक को जब्त कर लिया है.