ओवरलोडेड बालू लदे 15 ट्रकों को पकड़ा गया

आरा : 15 बालू ओवरलोडेड ट्रक की जब्ती कर दंडात्मक कार्रवाई की गयी है. इस आशय की जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि बालू के अवैध खनन के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत कोइलवर एवं चरपोखरी थाना अंतर्गत कुल 15 बालू ओवरलोडेड ट्रक जब्त किये गये. चरपोखरी में पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2020 4:54 AM

आरा : 15 बालू ओवरलोडेड ट्रक की जब्ती कर दंडात्मक कार्रवाई की गयी है. इस आशय की जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि बालू के अवैध खनन के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत कोइलवर एवं चरपोखरी थाना अंतर्गत कुल 15 बालू ओवरलोडेड ट्रक जब्त किये गये.

चरपोखरी में पांच तथा कोइलवर में 10 ट्रकों को जब्त कर संबंधित थाने को सुपुर्द कर दिया गया है. तत्पश्चात सभी ट्रक मालिकों से दंडात्मक कार्रवाई के तहत जुर्माने की राशि वसूली की जा रही है. बालू के अवैध खनन के विरुद्ध जांच अभियान सतत एवं प्रभावी रूप से लगातार जारी रहेगा तथा कानून का उल्लंघन करनेवाले लोगों के विरुद्ध विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version