जिले में अच्छे कार्यों के लिए याद किये जायेंगे एएसपी नीतीन
आरा : नक्सल प्रभावित क्षेत्र को लेकर भोजपुर में पदस्थापित एएसपी अभियान नीतीन कुमार के विदाई समारोह में आंसू छलक पड़े. उन्होंने कहा कि मैं जितना दिन भी भोजपुर में रहा, भोजपुर को कभी भूल नहीं पाउंगा. भोजपुर के लोगों का भरपूर सहयोग रहा. इस मौके पर जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा, एसपी सुशील कुमार, एडीएम कुमार […]
आरा : नक्सल प्रभावित क्षेत्र को लेकर भोजपुर में पदस्थापित एएसपी अभियान नीतीन कुमार के विदाई समारोह में आंसू छलक पड़े. उन्होंने कहा कि मैं जितना दिन भी भोजपुर में रहा, भोजपुर को कभी भूल नहीं पाउंगा.
भोजपुर के लोगों का भरपूर सहयोग रहा. इस मौके पर जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा, एसपी सुशील कुमार, एडीएम कुमार मंगलम सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद थे. धरहरा स्थित एक रिसोर्ट में विदाई समारोह आयोजित किया गया था. विदाई समारोह के दौरान जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने कहा कि एएसपी नीतीन कुमार ने जिले में कई अच्छे कार्य किये हैं.
वहीं, एसपी सुशील कुमार ने कहा कि इनकी कमी जिले को खलेगी. इनकी कमी महसूस की जायेगी. इनमें कुशल नेतृत्व की क्षमता थी. इनके कार्यकाल में कई गंभीर कांडों का खुलासा हुआ है. बता दें कि विशेश्वर ओझा हत्याकांड में फरार चल रहे ब्रजेश मिश्रा की गिरफ्तारी, जिले में कई हथियारों की बरामदगी इनके कार्यकाल में हुई है.