मुआवजे की राशि देने में देरी कर रही बिजली कंपनी
सहार : प्रखंड क्षेत्र के धौरी एवं बरूही में बिजली कंपनी के उदासीन रवैया के कारण लाभुकों को मुआवजे की राशि उपलब्ध नहीं हो पायी है, जिसको लेकर पीड़ित परिवारों के बीच बिजली कंपनी के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. बता दें कि 27 जून, 2019 को खैरा में बिजली की चपेट में आने के कारण […]
सहार : प्रखंड क्षेत्र के धौरी एवं बरूही में बिजली कंपनी के उदासीन रवैया के कारण लाभुकों को मुआवजे की राशि उपलब्ध नहीं हो पायी है, जिसको लेकर पीड़ित परिवारों के बीच बिजली कंपनी के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.
बता दें कि 27 जून, 2019 को खैरा में बिजली की चपेट में आने के कारण धौरी गांव निवासी रामप्रवेश चौधरी के पुत्र शिव जन्म चौधरी की मौत हो गयी थी, जिसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा घंटों सड़क जाम की गयी थी.
वहीं, बरूही निवासी करीमन चौधरी के पुत्र बूटन चौधरी की भैंस पुल में सटने के कारण मर गयी थी. जिसमें ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर घंटों सड़क जाम की थी. बिजली कंपनी के पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद सड़क जाम को हटाया गया था, लेकिन बिजली कंपनी की लापरवाही के कारण लाभुकों को मुआवजे की राशि उपलब्ध नहीं हो पायी है.
इस संबंध में जेइ रविरंजन कुमार ने कहा कि खैरा के घटना में अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. बरूही में करेंट से भैंस मरने के संबंध में बताया कि हमने दो दिनों मुआवजा संबंधित रिपोर्ट भेज दिया हूं.