मिट्टी की उर्वरक शक्ति जांच करा ही खेतों में डालें बीज

गडहनी : प्रखंड कृषि कार्यालय गड़हनी में मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड के सैकड़ों किसान उपस्थित हुए. आयोजन के मुख्य अतिथि प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामचंद्र राम ने बताया कि किसान भाइयों को अपने खेतों की मिट्टी का जांच करवानी चाहिए, जिससे मिट्टी की उर्वरक शक्ति पता चल सके और उसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2020 4:37 AM

गडहनी : प्रखंड कृषि कार्यालय गड़हनी में मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड के सैकड़ों किसान उपस्थित हुए. आयोजन के मुख्य अतिथि प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामचंद्र राम ने बताया कि किसान भाइयों को अपने खेतों की मिट्टी का जांच करवानी चाहिए, जिससे मिट्टी की उर्वरक शक्ति पता चल सके और उसका निदान खोज कर ठीक करें. वहीं, कृषि समन्वयक सत्येंद्र सिंह ने प्रखंड के उपस्थित किसानों को खेतों की मिट्टी जांच की उपयोगिता की जानकारी विस्तृत रूप से दी.

वहीं, खेतों की उर्वरक शक्ति, सरकार द्वारा घोषित कृषकों की आय की आमदनी बनाये रखने, मिट्टी में किस तत्व की कमी से फसल प्रभावित होती है आदि की जानकारी दी गयी. इस मौके पर कृषि समन्वयक राजीव कुमार, किसान सलाहकार अनिल सिंह, मार्कंडेय कुमार, ऑपरेटर मनीष कुमार, प्रेमजीत सिंह, गणेश कुमार, आजाद अली, शमशेर अली, प्रभु प्रसाद गुप्ता, संतोष कुमार तिवारी, मंटू सिंह व सुषमा देवी सहित कई किसान उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version