18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी को कमान से खुशी, बधाई

आरा : गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरीय नेता नरेंद्र मोदी को चुनाव संचालन समिति का प्रमुख बनाये जाने पर भाजपा जिला इकाई से जुड़े नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह सहित अन्य केंद्रीय नेताओं को बधाई दी है. बधाई देनेवालों में महामंत्री राजेंद्र तिवारी, विजय कुमार सिंह, अखिलानंद ओझा, महेश पासवान, राजेश सिंह, […]

आरा : गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरीय नेता नरेंद्र मोदी को चुनाव संचालन समिति का प्रमुख बनाये जाने पर भाजपा जिला इकाई से जुड़े नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह सहित अन्य केंद्रीय नेताओं को बधाई दी है.

बधाई देनेवालों में महामंत्री राजेंद्र तिवारी, विजय कुमार सिंह, अखिलानंद ओझा, महेश पासवान, राजेश सिंह, उदय प्रताप सिंह, राजेंद्र ओझा, योगेंद्र यादव, रंजीत यादव, मिथिलेश पांडेय,अनिल मिश्र आदि थे. वहीं भाजपा किसान मोरचा के कार्यकर्ताओं की एक बैठक जिलाध्यक्ष शिवजी सिंह की अध्यक्षता में अहिरपुरवा में हुई. इसमें नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रचार प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया.

बधाई देनेवालों में विजय सिंह,रामाशंकर सिंह, सत्येदव सिंह, रमेश सिंह, चांद नरेश राय, राज कपुर सिंह, विद्या सागर पांडेय आदि थे. वहीं भाजपा नगर मंडल इकाई के अध्यक्ष धर्मेद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें नरेंद्र मोदी को बधाई दी गयी.

इस मौके पर विधान सभा उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पार्टी ने सही समय पर सही निर्णय लेने का कार्य किया है. देश के अंदर आज जो अराजकता का माहौल है. यूपीए ने जिस प्रकार से भ्रष्टाचार अपने शासन काल में फैला रखा है, उसे उखाड़ फेंकने के लिए पार्र्टी कार्यकर्ता आगामी लोक सभा चुनाव में नरेंद्र मोदी का नेतृत्व करेंगे.

बधाई देने वालों में डॉ संजय सिंह, जीतू चौरसिया, सुशील सिंह, अमित पांडेय, सोना लाल, चंदेश्वर कुशवाहा, प्रकाश सिंह, प्रमोद सिंह, अभय चौधरी, मनीष गुप्ता आदि थे. वहीं भाजपा आरा ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह कुशवाहा, सुनील कुशवाहा, मदन सिंह, विश्वनाथ सिंह, राम अवतार प्रसाद, अजय सिंह ने भी बधाई दी है.

* कार्यकर्ताओं ने बांटीं मिठाइयां
जगदीशपुर संवाददाता के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह द्वारा नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष बनाये जाने पर भाजपा जिला महामंत्री मिथिलेश कुशवाहा, सुनील कुमार, आदित्य कुमार, राकेश श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि 2014 के चुनाव में भाजपा की जीत कोई रोक नहीं सकता. वहीं इस मौके पर कार्यकर्ताओं द्वारा खुशी में मिठाइयां भी वितरित की गयीं.

* जश्न का माहौल
पीरो संवाददाता के अनुसार नरेंद्र मोदी को कमान सौंपे जाने पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है. भाजपा के पीरो नगर अध्यक्ष मदन स्नेही, प्रखंड अध्यक्ष हरिजी तिवारी, कृष्णा प्रसाद, दुर्गा राज, भीम ओझा, सचिदानंद प्रसाद, सुनील राय और जयप्रकाश केशरी सहित दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी को चुनाव का कमान सौंपे जाने पर कार्यसमिति सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा लोकसभा के चुनाव में भारी बहुमत प्राप्त करेगी. कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश की जनता सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी को अलगे प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है.

– कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर मिठाई बांट कर अपनी खुशी जाहिर की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें