चिराग पासवान का किया स्वागत
आरा : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान के पटना से भभुआ जाने के क्रम में लोजपा जिला इकाई द्वारा कोईलवर से जगदीशपुर तक भव्य स्वागत किया गया. स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष श्री कुमार सिंह ने किया. गाजे -बाजे के साथ चिराग पासवान का कोईलवर, सकड्डी, श्री टोला, धनुपरा, कतीरा, […]
आरा : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान के पटना से भभुआ जाने के क्रम में लोजपा जिला इकाई द्वारा कोईलवर से जगदीशपुर तक भव्य स्वागत किया गया.
स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष श्री कुमार सिंह ने किया. गाजे -बाजे के साथ चिराग पासवान का कोईलवर, सकड्डी, श्री टोला, धनुपरा, कतीरा, धोबीघटवा,जीरो माइल, इसाढी एवं जगदीशपुर में किया गया. राजेश्वर सिंह, शेषनाथ यादव, उपेंद्र सिंह, रवींद्र सिंह, सुरेंद्र आजाद, प्रेमचंद यादव, संजीव चौधरी, अजय पासवान, विजय पासवान, सुरेंद्र पासवान, विनोद कुमार, दुल्हन पासवान, पंकज पासवान, जितेंद्र पासवान, असगर अली, ललन पासवान, मधु देवी, सरिता देवी, पप्पू सिंह, शत्रु सिंह, हरेश्वर पासवान, संजय पासवान आदि थे.
* लोजपा नेता का भव्य स्वागत
जगदीशपुर : जगदीशपुर प्रखंड के इसाढ़ी, नायका टोला एनएच 30 पर सहित कई जगहों पर राजद, लोजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. बैंड, बाजा व मालाओं के साथ कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए नारेबाजी की.
इस अवसर पर संतोष पासवान, जिला पार्षद गोरखनाथ सिंह, क्रांति पासवान, प्रेमचंद यादव, श्रीकांत ठाकुर, डमडम पांडेय, मधु पासवान, मनोज गुप्ता, मंजी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.