कोचिंग संचालक हत्याकांड का आरोपित पीरो से गिरफ्तार

आरा : कोचिंग संचालक अकबर खां के हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित छोटू राय को पुलिस ने पीरो से सोमवार को गिरफ्तार किया. अब तक पुलिस इस मामले में चंदन कुमार तथा दिनेश उर्फ करिया को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने पीरो के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 6:24 AM

आरा : कोचिंग संचालक अकबर खां के हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित छोटू राय को पुलिस ने पीरो से सोमवार को गिरफ्तार किया. अब तक पुलिस इस मामले में चंदन कुमार तथा दिनेश उर्फ करिया को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने पीरो के एसडीपीओ कृष्ण कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की थी. गठित टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर पीरो से गिरफ्तार किया.

21 मार्च को हुई थी हत्या

कोचिंग संचालक अकबर खां की हत्या 21 मार्च गोली मार कर कर दी गयी थी. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा हंगामा किया गया था. इसके बाद वहां की स्थिति तनावपूर्ण हो गयी थी. वहीं, मामले में फरार चल रहे छोटू राय की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई थी, जिसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

दो हो चुके हैं गिरफ्तार

कोचिंग संचालक हत्याकांड के मामले में पुलिस को उस समय सफलता हाथ लगी. जब चंदन कुमार तथा दिनेश उर्फ करिया को पुलिस ने चरपोखरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो परत दर परत हत्या कांड से परदा उठने लगा. पुलिस इस मामले में जेल में बंद दो लोगों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है. वहीं, हत्याकांड के मामले में लाइनर का काम छोटू राय ने किया था.

छोटू से हो रही है पूछताछ

पकड़े गये छोटू राय से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. छोटू राय की गिरफ्तारी के बाद पीरो अनुमंडल में हाल के दिनों हुए कई कांडों का भी उद्भेदन हो सकता है. वहीं, पुलिस इस मामले में छोटू राय को रिमांड पर भी ले सकती है.

Next Article

Exit mobile version