हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज
आरा : पवना थाना क्षेत्र के खोपीरा निवासी राजमिस्त्री शिवनाथ प्रसाद की हत्या के मामले में मृतक के परिजनों द्वारा बबन साव को नामजद बनाते हुए तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. मालूम हो कि 8 जून की अहले सुबह मृतक का शव काकनडीहरा गांव के आहर से मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट […]
आरा : पवना थाना क्षेत्र के खोपीरा निवासी राजमिस्त्री शिवनाथ प्रसाद की हत्या के मामले में मृतक के परिजनों द्वारा बबन साव को नामजद बनाते हुए तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. मालूम हो कि 8 जून की अहले सुबह मृतक का शव काकनडीहरा गांव के आहर से मिला था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद यह साफ हो गया कि व्यक्ति की हत्या सिर पर मार कर की गयी थी और साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से पानी से भरे आहर में फेंक दिया गया था. पुलिस नामजद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.