दहेज के लिए जिंदा जलाया

आरा : दहेज की खातिर एक नवविवाहिता को जिंदा जला कर मार डाला गया. यह मामला चरपोखरी थाना क्षेत्र के पसउर गांव की है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया. पुलिस ने बताया कि सहार थाना क्षेत्र के बजरेयां गांव निवासी शिव कुमार सिंह 25 वर्षीया पुत्री आशा देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

आरा : दहेज की खातिर एक नवविवाहिता को जिंदा जला कर मार डाला गया. यह मामला चरपोखरी थाना क्षेत्र के पसउर गांव की है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया.

पुलिस ने बताया कि सहार थाना क्षेत्र के बजरेयां गांव निवासी शिव कुमार सिंह 25 वर्षीया पुत्री आशा देवी की शादी चरपोखरी थाना क्षेत्र के पसउर गांव निवासी राजनंदन सिंह के पुत्र अरुण सिंह के साथ 2012 में हुई थी. शादी के महज कुछ ही दीन बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दहेज में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर आशा को आये दिन पीटा जाता था.

इसकी सूचना लड़की द्वारा पिता को दी गयी थी. मांग पूरी न होते देख ससुराल के लोगों ने मिल कर सोमवार को महिला के शरीर पर तेल छिड़क कर आग लगा दी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी. सूचना पर पहुंचे मायके के लोगों द्वारा गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में लाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी.

इस घटना के बाद लड़की के पिता द्वारा सास, ससुर, पति पर नामजद मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के डर से सभी लोग घर छोड़ कर फरार हैं.

Next Article

Exit mobile version