आठ बीएड कॉलेजों को मिला संवर्धन

संवाददाता, आरा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के शेरशाह प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति डॉ अजहर हुसैन की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें कई एजेंडों पर चर्चा की गयी. बैठक में आठ बीएड कॉलेजों को सत्र 2014-15 के लिए संवर्धन प्रदान किया गया. 2008 के पूर्व के स्थायी मान्यता प्राप्त संबद्ध डिग्री कॉलेजों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 3:22 PM

संवाददाता, आरा

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के शेरशाह प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति डॉ अजहर हुसैन की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें कई एजेंडों पर चर्चा की गयी. बैठक में आठ बीएड कॉलेजों को सत्र 2014-15 के लिए संवर्धन प्रदान किया गया. 2008 के पूर्व के स्थायी मान्यता प्राप्त संबद्ध डिग्री कॉलेजों को उनके संकाय व विषयों का संवर्धन दिया गया.
बैठक के तीसरे एजेंडे के तहत गत बैठक में लिये गये निर्णय की संपुष्टि की गयी. बैठक का चौथा एजेंडा कई कॉलेजों में नये विषयों की पढ़ाई शुरू करने संबंधित कई कॉलेजों द्वारा दिया गया प्रस्ताव था, जिस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया. इसके अलावे अन्य कई बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी और महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. बैठक में सीसीडीसी डॉ प्रकाश चंद्र दूबे, कुलसचिव मनोज कुमार, कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ राघवेंद्र प्रताप सिंह, साइंस डीन डॉ राम इकबाल सिंह, विधि संकाय के डीन डॉ कुमार, वाणिज्य डीन डॉ ओपी अग्रवाल सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version