योजनाओं में लापरवाही बरदाश्त नहीं : डीएम

आरा : 15 जून और 22 जून को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम है. इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए. ये बातें जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने कही. उन्होंने कहा कि प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य है कि योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ गरीबों तक पहुंचाना है. इसके लिए एसडीओ, सीओ तथा बीडीओ को मिल कर निरंतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

आरा : 15 जून और 22 जून को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम है. इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए. ये बातें जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने कही. उन्होंने कहा कि प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य है कि योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ गरीबों तक पहुंचाना है.

इसके लिए एसडीओ, सीओ तथा बीडीओ को मिल कर निरंतर प्रयत्नशील रहने की जरूरत है.उन्होंने कहा कि योजनाओं तथा सरकार के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में अब किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार सहन नहीं होगा. इसको समाप्त करने के लिए कड़े कदम उठाये जा रहे है. दूसरी ओर जिला,अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर लैंड बैंक बनाये जाने को लेकर प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू की गयी है.

इससे प्रशासनिक कार्य और विकास परियोजनाओं में जमीन की कमी की अड़चन खत्म हो जायेगी. डीएम ने कहा कि पिछले दिनों जिला स्तर पर लैंड बैंक के लिए सौ एकड़, अनुमंडल स्तर पर पचास एकड़ और प्रखंड स्तर 30 एकड़ जमीन की व्यवस्था करने के लिए एसडीओ डीसीएलआर और सीओ को निर्देश दिया गया है.

दूसरी ओर जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर लैंड बैंक बनाये जाने को लेकर प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू की गयी है. जिला स्तर पर लैंड बैंक के लिए सौ एकड़ , अनुमंडल स्तर पर पचास एकड़ और प्रखंड स्तर 30 एकड़ जमीन की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिया गया है. भूमि विवाद के निबटारा को लेकर एसडीओ और एसडीपीओ तथा सीओ और थानाध्यक्ष को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

Next Article

Exit mobile version