आरा : ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड के मुकदमे में प्रथम अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में एक और गवाह की गवाही हुई. इसके पूर्व दो गवाहों की गवाही हो चुकी है. अभियोजन पक्ष के अपर लोक अभियोजक विष्णुधर पांडेय ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के चासी गांव निवासी बालेश्वर राय को गवाह के रूप में कोर्ट में प्रस्तुत किया.
प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एके शुक्ला ने गवाह के बयान को कलमबद्ध किया. अभियुक्त की ओर से अधिवक्ता भुनेश्वर तिवारी ने जिरह शुरू किया. गवाह ने कहा कि घटना के एक दिन पूर्व घटना स्थल के आसपास अभियुक्तों को देखा गया था. मालूम हो कि एक जून को ब्रह्मेश्वर मुखिया की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.