23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल-कूद राष्ट्र की रीढ़, दें बढ़ावा

* साइकिल पोलो प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ चैंपियनआरा : साइकिल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से स्थानीय रमना मैदान में सात दिवसीय 11 वीं सब जूनियर बालिका एवं 36 वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय साइकिल पोलो प्रतियोगिता के छठे दिन बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला छत्तीसगढ़ बनाम राजस्थान के बीच खेल गया. जिसमें […]

* साइकिल पोलो प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ चैंपियन
आरा : साइकिल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से स्थानीय रमना मैदान में सात दिवसीय 11 वीं सब जूनियर बालिका एवं 36 वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय साइकिल पोलो प्रतियोगिता के छठे दिन बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला छत्तीसगढ़ बनाम राजस्थान के बीच खेल गया. जिसमें छत्तीसगढ़ ने राजस्थान को 14-2 गोल से शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

छत्तीसगढ़ की ओर से रमा ने 9, नीलम ने 4, निमीशा ने 1 गोल किया. वहीं राजस्थान की तरफ से मुस्कान एवं जसप्रीत ने 1-1 गोल किया. बालिका वर्ग के तीसरे एवं चौथे स्थान के लिए मुकाबला महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया. इसमें महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को 6-2 गोल से पराजित किया.

महाराष्ट्र की तरफ से भार्गवी ने 4,शीतल ने 1, प्रीति ने 1 तथा उत्तर प्रदेश की ओर से नंदनी एवं संजीता ने 1-1 गोल किया. बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार छत्तीसगढ़ की रमा को दिया गया. उन्हें अनोखी ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. विजेता, उपविजेता को संघ के साइकिल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रघुवेंद्र सिंह ने ट्रॉफी से सम्मानित किया.

पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो कमलानंद सिंह ने की. इस मौके पर नगर निगम के महापौर सुनील कुमार ने विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. महापौर ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. वहीं अध्यक्षता करते हुए संघ के लाइफ चेयर मैन प्रो कमला नंद सिंह ने कहा कि आज के दौर में खेलकूद राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान बन गयी है. उन्होंने कहा कि खेलकूद राष्ट्र की रीढ़ है, इसे प्रोत्साहित करना चाहिए.

आगत अतिथियों का स्वागत संघ की अध्यक्ष अर्चना सिंह ने किया. इस दौरान महापौर सहित अन्य अतिथियों को भी सम्मानित किया गया. मंच संचालन रमेश कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रेम पंकज उर्फ ललन ने किया.

इस अवसर पर पीएनबी के एलडीएम बीपी गुप्ता, आइएमए अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह, साईकिल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव गजानन बुरडे, संयुक्त सचिव रि आर पन्नावार, सुनयना मिश्र, डॉ मदन मोहन द्विवेदी, संजीव सिन्हा, विष्णु शंकर , सीके पांडेय, बी आर चन्नावर, संभावना स्कूल के निदेशक द्विजेंद्र सिंह किरण, मुन्ना साई, विजय सिंह, सुनील सिंह, रवि वारसी आदि उपस्थित थे.

वहीं बुधवार को पुरुष वर्ग के तीसरे वर्ग का मुकाबला खेला जायेगा. साथ ही पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला भी होगा. इसके बाद प्रतियोगिता का समापन व पुरुष वर्ग का पुरस्कार वितरण समारोह होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें