परीक्षा का किया बहिष्कार
* लोक प्रशासन व अर्थशास्त्र के छात्रों ने किया हंगामा* लोक प्रशासन में आउट ऑफ सिलेबस व अर्थशास्त्र के 11 वें पेपर में अंगरेजी में सवाल पूछे जाने का लगाया आरोपआरा : सिलेबस से बाहर व अंगरेजी में प्रश्न पूछे जाने पर लोक प्रशासन एवं अर्थशास्त्र स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार […]
* लोक प्रशासन व अर्थशास्त्र के छात्रों ने किया हंगामा
* लोक प्रशासन में आउट ऑफ सिलेबस व अर्थशास्त्र के 11 वें पेपर में अंगरेजी में सवाल पूछे जाने का लगाया आरोप
आरा : सिलेबस से बाहर व अंगरेजी में प्रश्न पूछे जाने पर लोक प्रशासन एवं अर्थशास्त्र स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया. परीक्षा केंद्रों पर हंगामा करने के बाद परीक्षार्थी विवि पहुंचे और सिलेबस से बाहर एवं अंगरेजी में प्रश्न पूछे जाने की बातें कहीं.
इस बाबत परीक्षा विभाग के अधिकारी ने उचित आश्वासन दिया, जिसके बाद परीक्षार्थी वापस लौटे. मालूम हो कि प्रथम पाली में महाराजा कॉलेज केंद्र पर विवि स्नातकोत्तर लोक प्रशासन के छात्रों का परीक्षा केंद्र बनाया गया था. मंगलवार को लोक प्रशासन के परीक्षार्थियों को 11 वें पेपर की परीक्षा देनी थी.
परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होते ही जैसे ही प्रश्न पत्र मिला, तुरंत परीक्षार्थियों ने आउट ऑफ सिलेबस का हवाला देते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर दिया. केंद्राधीक्षक और शिक्षकों ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्र नहीं माने. इसके बाद केंद्राधीक्षक ने विवि के परीक्षा नियंत्रक से बात की, जिसके बाद छात्र विवि मुख्यालय पहुंचे. परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों से आवेदन लिया और उचित आश्वासन दिया.
वहीं प्रथम पाली में ही महाराजा कॉलेज केंद्र पर अर्थशास्त्र के छात्रों ने 11 वें पेपर (सांख्यिकी ) में अंगरेजी में प्रश्न पूछे जाने को लेकर परीक्षा का बहिष्कार कर दिया. केंद्राधीक्षक ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्र नहीं माने और कॉपियां लहराते हुए परीक्षा केंद्र से बाहर हो गये.
महाराजा कॉलेज परीक्षा केंद्र से निकले छात्र महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पहुंचे और छात्रों से परीक्षा बहिष्कार करने की बात कही. इसके बाद महिला कॉलेज, एसबी कॉलेज एवं जगजीवन कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 11 वें पेपर की परीक्षा दे रहे अर्थशास्त्र के छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार किया.
परीक्षा के बहिष्कार करते हुए छात्र विवि पहुंचे और अधिकारियों के समक्ष अपनी बातों को रखा. छात्र शीघ्र ही इस विषय की परीक्षा लेने की मांग कर रहे थे, लेकिन अधिकारियों ने छात्रों से आवेदन लिया और उचित आश्वासन दिया.
* इस मुद्दे को परीक्षा समिति की बैठक में रखा जायेगा. इसके बाद ही वहां उचित निर्णय लेकर परीक्षा की तिथि घोषित की जायेगी.
डॉ जय नारायण सिंह , परीक्षा नियंत्रक