19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्षोल्लास के साथ मना शिक्षक दिवस

शहर समेत जिले भर में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. विद्यालयों सहित कोचिंग संस्थानों में समारोह आयोजित कर छात्रों ने शिक्षकों को सम्मानित किया. ब्रिलिएंट साइंस कोचिंग सेंटर में 11 वी 12 वीं छात्रों ने शिक्षक दिवस मनाया. सेंटर हेड हरिश कुमार सिंह ने शिक्षकों के कर्तव्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि […]

शहर समेत जिले भर में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. विद्यालयों सहित कोचिंग संस्थानों में समारोह आयोजित कर छात्रों ने शिक्षकों को सम्मानित किया. ब्रिलिएंट साइंस कोचिंग सेंटर में 11 वी 12 वीं छात्रों ने शिक्षक दिवस मनाया. सेंटर हेड हरिश कुमार सिंह ने शिक्षकों के कर्तव्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि शिक्षक हर बच्चे को अपने बच्चे की तरह समङो और उनमे अच्छा संस्कार दे. इस अवसर पर प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. विद्या सागर शिक्षण संस्थान द्वारा सांस्कृतिक भवन में शिक्षक दिवस मनाया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुक्तेश्वर उपाध्याय ने की. मुख्य अतिथि सदर एसडीओ अनिल कुमार ने वर्ष 2013 के मैट्रिक टॉपर अभिषेक कुमार एवं दसवा स्थान प्राप्त करने वाली छात्र कुमार सौम्या तथा वर्ष 2014 में मैट्रिक परीक्षा में दुसरा स्थान लाने वाले मनीष कुमार मिश्र तथा चौथा स्थान प्राप्त करने वाले मनीष कुमार को सम्मानित किया गया.

इसके अलावे संस्थान के अन्य छात्रों को भी सम्मानित किया गया. स्वागत भाषण प्रो ऋषिकेश तिवारी ने किया. मुख्य वक्ता पूर्व कुलपति डॉ धर्मेद्र कुमार तिवारी ने गुरू की महता पर प्रकाश डाला. इस अवसर उप निर्वाचन पदाधिकारी विकास कुमार,प्राचार्य श्रीराम पांडेय, सीताराम सिंह, निदेशक आरबी सिंह,प्राचार्या मंजूला सिन्हा, पूर्व प्राचार्य सीताराम सिंह, पुनम देवी, कमलेश सिंह, मदन मोहन चौधरी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. बीके इस्टीच्यूट में शिक्षक एवं समाज विषय पर गोष्ठी निदेशक बीके राय की अध्यक्षता में आयोजित हुई. मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अयोध्या प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि संस्कार विहिन समाज देश एवं परिवार की सेवा नहीं कर सकता है. उन्होंने छात्रों को अपने गुरू के प्रति सच्ची निष्ठा व श्रद्धा रखने की बात कहीं. इस अवसर पर शशि भूषण मिश्र, विंकटेश कुमार, प्रो सत्य नारायण तिवारी, प्रो केबी सिंह, अरविंद कुमार, अजित चौबे, विजय पांडेय, रोहित, चंदन, बब्लू, सरीता खुश्बू आदि थे.
वहीं बिहार कॉलेज ऑफ एजुकेशन में एक संगोष्ठी आयोजित हुई. जिसका संचालन प्रो जितेंद्र कुमार ने किया. वक्ताओं ने शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डाला. इस मौके पर प्रो ब्रजेश कुमार, प्रो अनामिका सिंह, प्रो रितेश कुमार, ओकांर नाथ, पिंकी मेहता, अविनाश सिन्हा, राजनाथ, नित्यदेव वर्मा आदि थे. वहीं एसटीएसभी इंटर नेशनल स्कूल धनुपरा में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास मनाया गया. वहीं वन स्टेप इंस्टीच्यूट में प्रतियोगिता आयोजित कर छात्रों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर प्रेम कुमार, कन्हैया सिंह आदि थे. वहीं गुरूकुल आइटीआइ में शिक्षक दिवस समारोह का उद्घाटन वरीय पत्रकार डॉ देव कुमार पोखराज ने किया. इस अवसर पर एसएन दूबे, डॉ एके दूबे, जय प्रकाश, डॉ शिव कुमारचौधरी, संतोष, भोला, राजीव, राघवेंद्र, संजय पाठक, अनुप चौबे आदि थे. सक्सेज प्लानर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अवकाश प्राप्त डीएसपी परशुराम दूबे, एसएन वर्मा, अंकुर वर्मा, अगम पांडेय, नवीन आदि थे. फिजिक्स स्टडी प्वाइंट मे कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए संस्थान के शिक्षक मुकेश ने शिक्षा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला.
कार्यक्रम कंचन, पूजा, आरती, स्वीटी, आस्था, बब्ली, मनीषा, पवन, कुंदन, रवि आदि थे. वहीं आर्यन रेसिडेंसियल विद्यालय गोढना में कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक एके शर्मा ने किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने महान शिक्षा विद डॉ राधा कृष्णन के आदशरे को अपनाने पर बल दिया. इस अवसर पर प्राचार्य बाबू राम पांडेय, संगीता पांडेय, कुमार भानू सिंह, जय किशोर शर्मा, बीके राय, महेंद्र शर्मा, एके सिंह, पीके शर्मा, सुधीर सिंह, मुन्ना, रानी, संध्या, प्रभूनाथ आदि थे. वहीं आरएमजी इंटरनेशनल स्कूल में केक काट कर शिक्षक दिवस मना. कार्यक्रम में अर्चना वर्मा, निदेशक राधा कृष्ण कुमार आदि थे. वहीं संकुल संसाधन केंद्र बेलाउर में समन्वयक कुमार अरूण उपाध्याय के द्वारा संकुल के सात शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर चंद्रशेखर राम, सत्येंद्र चौधरी, सुमन, सरोज कुमार ठाकुर, आबिद हुसैन, सुधीर कुमार सिंह, रामाकांत राय आदि थे. वहीं एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक नरेंद्र कुमार पांडेय शिक्षक दिवस पर नेमिचंद शास्त्री उच्च बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मंजूला सिन्हा को कंप्यूटर प्रदान किया. वही आइसेक्ट एनएसडीसी कम्यूनिटी कॉलेज फॉर टिचर ट्रेनिंग कतिरा में श्री लाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान के लिए चयनित प्रो मिथिलेश्वर को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पूर्व कुलपति डॉ शिवशंकर सिंह, प्रो रणविजय सिन्हा, शालिनी, प्राचार्या कामिनी सिन्हा, शैल सिंह, अनिता आदि थे. वहीं पीजी किड्स बैंक कॉलोनी में शिक्षक दिवस पर केक काटा गया. कार्यक्रम में राज कुमार, राधिका, अनिल आदि थे. वहीं लाल बहादुर शास्त्री आदर्श मध्य विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महेश्व नाथ मिश्र, शमा खातुन, रूबी बानो , सरोज कुमारी आदि थे. भारत विकास परिषद आरण्य शाखा द्वारा जगजीवन कॉलेज में समारोह आयोजित कर डॉ शिवनाथ प्रसाद, डॉ ध्यानेंद्र कुमार एवं प्राचार्या डॉ आभा सिंह को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में प्रो सचितानंद सहाय, डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा, डॉ कृष्ण कुमार, डॉ गुलाब फलहारी, डॉ विजय कृष्ण पांडेय, रवि कांत, आदेश, योगेंद्र, रामानुज, डॉ रामा शंकर प्रसाद आदि थे. वहीं बाबा युवा क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन श्याम किशोर सिंह ने किया. मदर टेरेशा में धूम-धाम से शिक्षक दिवस मना. कार्यक्रम में डॉ अरविंद कुमार, डॉ सबिता कुमारी, रामाधार पांडेय आदि थे. वहीं आरटीएम आवासीय विद्यालय चंदवा में गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रो बलिराज ठाकुर, गणोश तिवारी, प्रशांत कुमार, रोहित शंकर, राकेश राय आदि थे.
वहीं अमृत किड्स पब्लिक स्कूल में प्रधानाध्यापक मिथिलेश रंजन के नेतृत्व में शिक्षक दिवस मना. द गुरूकुल कोचिंग सेंटर का उद्घाटन शिक्षक दिवस संजय गांधी कॉलेज के निदेशक हरे कृष्ण उपाध्याय ने किया. वहीं संत जोसेफ हाई स्कूल, ब्रहामंड पाटी, विश्व भारती शिक्षा सदन, राजकीय कृत मध्य विद्यालय अनाइठ, उच्च विद्यालय गजियापुर, मध्य विद्यालय उदवंतनगर, सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस मना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें