विरोध में ग्रामीणों ने जाम की सड़क

आरा : आरा-बक्सर मुख्य पथ पर कारीसाथ गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी. इस घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए शव के साथ प्रदर्शन कर रोड जाम कर दिया. सूचना पाकर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2014 5:26 AM

आरा : आरा-बक्सर मुख्य पथ पर कारीसाथ गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी. इस घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए शव के साथ प्रदर्शन कर रोड जाम कर दिया. सूचना पाकर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.

जानकारी के अनुसार, गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कारीसाथ गांव निवासी विजय सिंह की पत्नी दुर्गावती देवी सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. इस घटना से नाराज लोगों ने आरा-बक्सर मुख्य पथ को गांव के समीप रोड जाम कर दिया. इधर, घंटों मुख्य मार्ग जाम रहने के कारण सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं, जिससे यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी व अंचलाधिकारी से मिले आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. वहीं, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. जबकि चालक भागने में सफल रहा. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.

Next Article

Exit mobile version