Advertisement
इनाम के पैसे से मां का इलाज करायेगी कौशल्या
आरा : छोटे परदे का चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की हॉट सीट पर बैठने की तमन्ना हर मेधावी छात्रों की रहती है. लेकिन कामयाबी सभी को नहीं मिलती. हॉट सीट पर बैठने के लिए लाखों लोग प्रयास करते हैं, लेकिन सफलता मिलती है तो किसी-किसी को. आरा की अहिरपुरवा उत्क्रमित मध्य विद्यालय की शिक्षिका […]
आरा : छोटे परदे का चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की हॉट सीट पर बैठने की तमन्ना हर मेधावी छात्रों की रहती है. लेकिन कामयाबी सभी को नहीं मिलती. हॉट सीट पर बैठने के लिए लाखों लोग प्रयास करते हैं, लेकिन सफलता मिलती है तो किसी-किसी को. आरा की अहिरपुरवा उत्क्रमित मध्य विद्यालय की शिक्षिका कौशल्या कुमारी ने हॉट सीट पर बैठ कर अपने जिले का नाम रौशन किया है.
गुरुवार की रात 8:30 बजे तक कौशल्या हॉट सीट पर बैठ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते – देते 12 लाख रुपये जीत गयी. हालांकि गुरुवार को प्रसारित हुए एपीसोड में कौशल्या ने 40 हजार रुपये तक ही जीते, इसके बाद हुटर बजने के साथ ही एपीसोड समाप्त हो गया. कौशल्या को शेष राशि जीतते हुए सोमवार को दिखाया जायेगा. कौशल्या ने एक आसान सवाल पर अपने गेम को क्विट कर दिया.
क्या था सवाल
हॉट सीट पर बैठी कौशल्या से जब यह सवाल किया गया कि पटना के बांकीपुर जेल में रहते हुए किस स्वतंत्रता सेनानी ने आत्मकथा लिखी थी. चूंकि सभी हेल्पलाइन कौशल्या द्वारा इस्तेमाल कर लिया गया था. इस सवाल का सही जवाब जानते हुए भी थोड़े असमंजस में रहने के कारण रुपये गवाने की चिंता के साथ कौशल्या ने गेम को क्विट कर दिया. इसके बाद सही उत्तर जब उन्हें मालूम हुआ तो बहुत अफसोस हुआ.
2013 में बनी शिक्षक
बचपन से ही राजपत्रित अधिकारी बनने का सपना संजोये कौशल्या ने कठिन परिश्रम कर स्नातक अंगरेजी प्रतिष्ठा से किया. टीइटी उत्तीर्ण होने के बाद अक्तूबर 2013 में उसकी नियुक्ति अहिरपुरवा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हुई. कौशल्या सहार के हरपुर लख गांव की निवासी है. वर्तमान में वह आरा के प्रकाशपुरी मुहल्ले में किराये के मकान में रहती है. कौशल्या की बड़ी बहन लालसा कुमारी तथा बड़ा भाई दामोदर चौधरी है.
विद्यालय में हुआ स्वागत
समाचार पत्रों में जैसे ही कौशल्या के गुरुवार को केबीसी की हॉट सीट पर बैठने की सूचना प्रकाशित हुई. स्कूल के शिक्षकों व छात्रों में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी. कौशल्या जब गुरुवार को स्कूल पहुंची तो विद्यालय के शिक्षकों व छात्रों ने जम कर स्वागत किया. कौशल्या ने कक्षा भी ली. छात्रों द्वारा जब केबीसी के बारे में पूछा गया तो उसने अपने अमिताभ बच्चन के साथ बिताये लम्हों को साझा किया. उसने कहा कि अमिताभ बच्चन का कहना है कि किसी भी विषम परिस्थिति में हार नहीं मानो, कड़ी मेहनत से सब कुछ हासिल किया जा सकता है. कौशल्या ने बताया कि जब अमिताभ बच्चन ने उसे गले लगाया तो उसे लगा कि उसका सपना पूरा हो गया. क्योंकि हर किसी की इच्छा होती है कि वह अमिताभ से मिले. क्योंकि वह लिविंग लिजेंड है.
छात्र व शिक्षक उत्साहित
स्कूल में शिक्षक व छात्र कौशल्या से बातचीत करने के लिए उत्साहित दिखे. कौशल्या से शिक्षक व छात्र केबीसी के बारे में कई सवाल पूछते दिखे. जिसका जवाब कौशल्या देती रही. छात्रों ने भी कौशल्या की बाते सुन अपने को भी केबीसी में जाने के लिए कई टिप्स पूछे.
टीवी से चिपके रहे परिजन
8:30 बजे जैसे ही सोनी टीवी पर केबीसी का प्रोग्राम शुरू हुआ कौशल्या अपने घर प्रकाशपुरी में टीवी से जुड़ गयी. वहीं मुहल्ले वासी भी कौशल्या को देखने के लिए अपने – अपने टीवी पर चिपके रहे. वहीं इसके पिता जो हजारीबाग में रहते है , वे भी पल -पल की खबर अपनी पुत्री से लेते रहे.
सब्बा – सब्बा पर थिरकी
बार – बार डांस के लिए अमिताभ बच्चन से आग्रह करने के बाद अमिताभ ने कौशल्या के साथ सब्बा – सब्बा गाने पर डांस किया.
कौशल्या ने बताया कि अमिताभ के साथ डांस करना एक सपना था जो हकीकत में बदला.
कौशल्या ने दिया टिप्स
हाट सीट पर बैठ कर 12 लाख रुपये तक जीतने वाली आरा की कौशल्या ने युवाओं को टिप्स देते हुए कहा कि कभी भी जीवन में हार नहीं मानना चाहिए. ऐसा अमिताभ बच्चन ने भी मुङो शो के दौरान कहा. उन्होंने कहा कि परिश्रम करने पर सफलता अवश्य मिलती है. अमिताभ ने कौशलया से कहा कि लोगों को जागरूक करने का संकल्प ले ताकि एक स्वच्छ समाज का निर्माण हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement